बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के ट्रैफिक रूट में होगा बदलाव, हाईकोर्ट की फटकार के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन - transport Department

17 अगस्त से अतिक्रमण मुक्त अभियान कई सड़कों पर चलाया जाएगा. ताकि ट्राफिक जाम से निजात दिला सके. इसको लेकर 15 दिन का समय सीमा तय की गई है.

बिहार परिवहन

By

Published : Aug 14, 2019, 12:22 AM IST

पटना: राजधानी में ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए 17 अगस्त से अभियान चलाया जाएगा. इस बात की सूचना देते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि कई ट्रैफिक रूटों का बदलाव करने से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगा. इस बाबत मुख्य सचिव समेत विभाग के प्रधान सचिव और डीजीपी, पटना डीएम और एसएसपी ने समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पटना के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई सिग्नल रूट बनाने के लिए कई रूट डाइवर्ट करने होंगे. कई सिगनल्स को बदलना होगा. साथ ही रूटों पर डिवाइडर की भी व्यवस्था करनी होगी. कई महत्वपूर्ण सड़कों को वन-वे भी करना होगा. जाम से निजात मिल सके इसके लिए ट्राफिक व्यवस्था में सुधार के लिए एनआईटी के विशेषज्ञों से भी राय ली जा रही है.

पटना ट्रैफिक रूट में होगा बदलाव

उन्होंने बताया कि इसके अलावा नो पार्किंग जोन को क्रिएट करके पार्किंग की भी व्यवस्था करनी होगी. इसको लेकर आज बैठक में निर्णय किया गया है. साथ ही 17 अगस्त से अतिक्रमण मुक्त अभियान कई सड़कों पर चलाया जाएगा. ताकि ट्राफिक जाम से निजात दिला सके. इसको लेकर 15 दिन का समय सीमा तय की गई है. वहीं,वेंडर जोन की भी व्यवस्था करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया है.

पुरानी गाड़ियों पर कसी जाएगी नकेल
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पटना में पुरानी गाड़ियों से प्रदुषण का ग्राफ बढ़ रहा है. इसको लेकर बैठक में आयोग वाहनों को सड़क से हटाने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया है. जो वाहन फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होगा उसका लाइसेंस को रद्द करने पर भी विचार-विमर्श किया गया है.

हाई कोर्ट ने लगाई थी फटकार...
इससे पहले हाई कोर्ट ने पटना की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों को फटकार लगाई थी और उन्हें जल्द से जल्द ट्राफिक अतिक्रमण को लेकर ठोस नीति बनाने को कहा था. इसके तहत आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई और कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. अब देखते हैं की मुख्य सचिव की इस समीक्षा बैठक के बाद ट्राफिक व्यवस्था कितनी सुदृढ़ हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details