पटना: राजधानी में अवैध वसूली कर रहे ट्रैफिक पुलिस पर बड़ी गाज गिरी है. मनमाना वसूली करने वाले 45 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस खबर के बाद से पूरे महकमे में हड़कंप मची हुई है.
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ट्रक माफियाओं के साथ दोस्ताना संबंध रखते थे. सौ दो सौ रुपये लेकर पुलिस माफियाओं के ट्रक को बड़ी आसानी से नो एंट्री के समय शहर में गाड़ी पार करवाते थे. जिससे 45 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की ओर से जारी लिस्ट में सस्पेंड किए गए एक सब इंस्पेक्टर, 7 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और 32 सिपाही शामिल हैं. जिनकी तैनाती धुनकी मोड़, जीरोमाइल, गांधी सेतु और बाईपास स्थित ट्रैफिक थाने में थी.