पटना: कारकेड रिहर्सल के दौरान करीब घंटे भर तक कारगिल चौक पर ट्रैफिक बाधित रहा. इस कारण जाम में कई एम्बुलेंस भी फंस गए. जिससे एम्बुलेंस से अस्पताल जा रहे मरीज हलकान दिखे. वहीं, कारगिल चौक से 100 मीटर की दूरी पर फंसे एक एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने मारपीट भी की.
ड्राइवर को थप्पड़ मारता ट्रैफिक पुलिस का जवान
पीड़ित एम्बुलेंस ड्राइवर ने बताया कि वो दिल्ली से मरीज को लेकर पटना आ रहा है, उसे कहीं जाम नहीं मिला. लेकिन पीएमसीएच से चंद कदम की दूरी पर ऐसा जाम लगा है कि लगता है मरीज मर जाएगा. वहीं जब इस एम्बुलेंस ड्राइवर ने अपनी एम्बुलेंस दूसरे रास्ते से निकाल मरीज को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की तो वहां मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने उस एम्बुलेंस ड्राइवर की पिटाई कर दी.
रविवार को पटना आ रहे हैं उप राष्ट्रपति
दरअसल, उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू रविवार को पटना आ रहे हैं. उप राष्ट्रपति पटना विश्वविद्यालय के अलावा कंकड़बाग और पटना हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके चलते पटना एयरपोर्ट से लेकर उनके चारों सभा स्थल के कारकेड का रिहर्सल किया गया. इस रूट रिहर्सल में जिलाधिकारी के साथ-साथ एसएसपी गरिमा मलिक और ट्रैफिक एसपी ने उन रूटों का जायजा लिया, जिन रूटों से रविवार को उपराष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा.
हॉर्न बजाकर लोगों ने दर्ज कराया विरोध
वहीं, इस कारकेड रिहर्सल के दौरान वैसे रूटों पर चल रही ट्रैफिक को काफी देर तक रोका गया, जिन रूटों से उपराष्ट्रपति का कारवां गुजरने वाला है. इसी कड़ी में पटना के कारगिल चौक पर करीब घंटे भर तक रूट रोके जाने से नाराज लोगों ने हॉर्न बजाकर विरोध दर्ज कराया.