बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में जुटे ट्रैफिक पुलिस के जवान बोले- लोगों में आ रही जागरुकता - patna news

ट्रैफिक पुलिस के जवान किशोर साहनी का कहना है कि कुछ लोग बहाना भी बनाते हैं जिन पर कार्रवाई भी की जाती है. बिना मतलब घूमने वालों पर फाइन भी की जाती है.

patna
patna

By

Published : Apr 5, 2020, 4:40 PM IST

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 से अधिक हो चुकी है और लगातार मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. वहीं, पुलिस के वरीय अधिकारियों से लेकर ट्रैफिक पुलिस तक लॉक डाउन को सफल बनाने में लगे हैं. ऐसे में इनकम टैक्स चौराहा पर आम दिनों में गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रहती थी. लेकिन फिलहाल लॉक डाउन के दौरान कुछ गाड़ियां ही चलती नजर आती हैं. जिसे ट्रैफिक पुलिस के जवान चेकिंग करने के बाद ही जाने देते हैं.

सड़क पर निकलने वालों पर की जाती है कार्रवाई
वहीं, ट्रैफिक पुलिस के जवान किशोर साहनी का कहना है कि कुछ लोग बहाना भी बनाते हैं जिन पर कार्रवाई भी की जाती है. बिना मतलब घूमने वालों पर फाइन भी की जाती है. वहीं, ट्रैफिक जवान मुकेश का भी यह कहना है कि लोगों में जागरूकता आई है और सड़क पर निकलने वाले अधिकांश लोग किसी न किसी जरूरी काम से ही अब आ जा रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

व्यस्त रहने वाले सड़कों पर 14 दिनों से कर्फ्यू सा नजारा
राजधानी पटना की व्यस्त सड़कों पर लॉक डाउन में कर्फ्यू सा नजारा है और जो गाड़ियां दौड़ती नजर आ रही हैं. उसमें से अधिकांश स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हुए लोग ही हैं. हर चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details