पटना:राजधानी पटना में यातायात नियमों का पालन करने के लिए राजधानी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं जाम से निजात पाने के लिए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को भी सीसीटीवी के माध्यम से ही ऑनलाइन चालान भेजा जाता है. उसी कड़ी में अब यातायात पुलिस के द्वारा जाम से भी लोगों को छुटकारा दिलाया जाएगा. अगर आपके क्षेत्र में कहीं भी जाम दिखता है, तो आप 9470630615 पर तुरंत कॉल कर इसकी सूचना दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पटना: सड़कों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा बायो ई टॉयलेट
राजधानी में अब जाम की नो टेंशन: बता दें की राजधानी पटना में यातायात के कई नियम लागू कर दिए गए हैं. उसी कड़ी में अब नो पार्किंग वाहन लगाने वालों पर भी जुर्माना कसा जाएगा. इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर आज यानी 28 तारीख से यह नियम लागू कर दिया गया है. राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे कैमरे के माध्यम से नो पार्किंग में लगी गाड़ियों का भी चालान काटा जाएगा. वहीं अगर पहली बार आप नो पार्किंग में पकड़े गए तो 500 का चलन रहेगा, उसके बाद पकड़े जाने पर हजार-हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा. लोगों की सुविधा के लिए पटना के विभिन्न जगहों पर इसकी व्यवस्थाएं की गई है.
कॉल लगाते ही मिलेगी जाम से मुक्ति: पटना के महावीर मंदिर के सामने, राजेंद्र नगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक, एसबीआई कंकड़बाग, टेंपो स्टैंड कंकड़बाग, बोरिंग रोड चौराहा से हारताली मोर, मौर्य कंपलेक्स, महाराजा कामेश्वर कंपलेक्स के सामने, माउंट कार्मल स्कूल से लेकर पटना विमेंस कॉलेज तक, श्री कृष्णा पुरी पार्क के पास एक पार्क के पास गेट नंबर 2 और 3 के सामने, अशोक राजपथ डाक बंगला चौराहे पर मारुति शोरूम के पास तथा पेसू और पीएचईडी कार्यालय के पास स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्थाएं की गई है.
टोल फ्री नंबर जारी: शहर में कहीं भी अगर आपको जाम की समस्या दिखती है तो आप यातायात पुलिस के मोबाइल नंबर 9470630615 पर कॉल कर इसकी सूचना दे सकते हैं. यह नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. वहीं यह कॉल रिसीव करने के लिए तीन शिफ्ट में जवानों को भी तैनात किया गया है, जो आपकी कॉल रिसीव करने के बाद वहां के पदाधिकारी को सूचना देकर जाम से निजात दिलवाने का काम करेंगे. यातायात एसपी पुरण झा ने आदेश जारी किया है कि नो पार्किंग का चालान पहली बार में 500 और दूसरी बार में हजार-हजार रुपए देने होंगे. जिन जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनाया गया है, वहीं पर गाड़ी लगाने का निर्देश भी दिया है.