बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ट्रक ने ट्रैफिक पुलिस को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती, चालक गिरफ्तार - पटना की ताजा खबर

पटना के अगमकुआं शीतला मंदिर के रेलवे ओवर ब्रीज पर कार्य करने के दौरान ट्रैफिक के जवान को ट्रक ड्राइवर ने कुचल दिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया.

पटना
पटना

By

Published : Dec 24, 2020, 11:17 AM IST

पटना: राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला अगमकुआं शीतला मंदिर के पास का है. जहां तेज रफ्तार ट्रक एक शख्स को कुचल दिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल की पहचान ट्रैफिक पुलिस रामनाथ यादव के रुप में हुई है.

भागने के चक्कर में जवान को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि अगमकुआं शीतला मंदिर के रेलवे ओवर ब्रीज पर कार्य करने के दौरान ट्रैफिक के जवान को ट्रक ड्राइवर ने कुचल दिया. नोइंट्री में ओवरलोडिंग ट्रक अगमकुआं पुल में जबरन घुस रहा था. जिसे ट्रैफिक पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन ड्राइवर ने जानबूझ कर ट्रक भगाने के कारण सीधे जवान के पैर को रौंदते हुए भागने का प्रयास करने लगी. इसी दौरान धनकी मोड़ पर जाम की वजह से ट्रक फंस गया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, अगमकुआं थाने की पुलिस ड्राइवर के साथ ट्रक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घायल को नांलदा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details