पटना: राजधानी पटना में बाइक जांच के नाम पर ट्रैफिक पुलिस ( Patna Traffic police ) की गुंडागर्दी सामने आयी है. ट्रैफिक जवान जांच के नाम मारपीट और गाली-गलौच भी कर रहे हैं. पूरा मामला बेली रोड ( Patna High Court ) का है.
जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के हाई कोर्ट के समीप चेकिंग लगाई गई थी. यहां पर एएसआई लव कुमार सिंह के नेतृत्व में बाइक जांच की जा रही थी. बताया जाता है कि एएसआई लव कुमार सिंह ( ASI Lav Kumar Singh ) बाइक चेकिंग करने के साथ-साथ गालियों से भी नमाजते हैं. अगर उनके गाली गलौच और मारपीट में अगर कोई ट्रैफिक कर्मी साथ नहीं देता है तो उन कर्मियों को गाली देने से बाज नहीं आते हैं.
ये भी पढ़ें-VIDEO: पंचायत वार्ड सचिवों पर पटना पुलिस का लाठीचार्ज, मानदेय मांगने पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
कुछ ऐसा ही मामला आज कैमरा में कैद हो गया. दरअसल, यह पूरा मामला पटना के हाईकोर्ट के समीप का है, जहां एक ट्रिपल लोड बाइक सवार की मौके पर मौजूद एएसआई लव कुमार सिंह ने जमकर पिटाई कर दी. गुस्साए लव कुमार सिंह ने मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों को भी भद्दी-भद्दी गालियां देते सुने गए.
दरअसल, जांच के क्रम में एक बाइक पर तीन युवक आ रहे थे. ट्रिपल लोड बाइक को देखकर जवानों ने रुकने का इशारा किया. बाइक सवार युवक ने मौके पर मौजूद एएसआई लव कुमार सिंह के पास गए और अपनी बात कही. पीड़ित युवक के अनुसार, उसने अपनी गलती के एवज में मौके पर मौजूद एएसआई लव कुमार सिंह से फाइन काटने को कहा. इतना सुनते ही वे भड़क गए और लाठी से मारने लगे. साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे.
ये भी पढ़ें- पटना पुलिस को खुली चुनौती, थाने से महज 20 मीटर दूर कारोबारी को मारी गोली, 15 लाख रुपये लूटे
वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे एक पत्रकार का मोबाइल छीनकर एएसआई लव कुमार सिंह ने वीडियो डिलीट करने का भी प्रयास किया, पर वह इसमें सफल नहीं हो पाए. मौके पर मौजूद एएसआई ने वीडियो बना रहे पत्रकार को भी गालियों से नमाजा. जब एएसआई लव कुमार सिंह से बाइक सवारों की पिटाई और गाली-गलौच के बाबत जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने आक्रोशित होकर कहा कि ट्रैफिक एसपी के आदेश पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.