बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ट्रैफिक पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

आज तीसरे दिन भी शहर के तमाम चौक-चौराहों पर ट्रैफिक कर्मी मुस्तैदी से गाड़ियों की चेकिंग करते दिखे. पटना के हड़ताली मोड़, दिनकर गोलंबर और पटना म्यूजियम के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन और सीट बेल्ट के साथ हेलमेट चेकिंग करते दिख रहे हैं.

वाहन चेकिंग अभियान
वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Jan 16, 2020, 5:37 PM IST

पटना:सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राजधानी के चौक-चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना हेलमेट और चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए लोगों पर ट्रैफिक पुलिस जुर्माना करती दिख रही है. वहीं, पटना के कई चौक-चौराहों पर इस अभियान को चलाया जा रहा है.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के जरिए वसूल रहे हैं जुर्माना
बता दें कि आज तीसरे दिन भी शहर के तमाम चौक-चौराहों पर ट्रैफिक कर्मी मुस्तैदी से गाड़ियों की चेकिंग करते दिखे. पटना के हड़ताली मोड़, दिनकर गोलंबर और पटना म्यूजियम के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन और सीट बेल्ट के साथ हेलमेट चेकिंग करते दिख रहे हैं. वहीं, ट्रैफिक कर्मी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के जरिए लोगों से जुर्माना भी वसूल रहे हैं.

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

1 हफ्ते तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान
दरअसल, मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान को लेकर पटना म्यूजियम के पास से आयुक्त पटना प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल ने इस अभियान की शुरुआत की थी. ये अभियान एक हफ्ते तक चलाया जाएगा. इसी कड़ी में आज तीसरे दिन भी पटना के तमाम चौक-चौराहों पर मुस्तैदी के साथ ट्रैफिक कर्मी ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना करते देखे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details