पटना: परिवहन विभाग राजधानी में वाहनों के ओवर स्पीड को लेकर एक्शन में है. इसको लेकर विभाग ने पटना के सभी फ्लाईओवर पर स्पीड गन और वॉकी टॉकी से लैस ट्रैफिक पुलिस को तैनात करने का फैसला किया है. इससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बेली रोड, फ्रेजर रोड के साथ ही दूसरी जगहों पर भी स्पीडिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही थीं. जिसको लेकर विभाग के निर्देश पर शनिवार से स्पीड ट्रेन से लैस जवान सभी जगहों पर तैनात किए जाएंगे. जो स्पीड वाहनों पर कार्रवाई करेंगे.