पटना:बिहटा में बालू लदे ट्रकों के महाजामके कारण आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. दस सालों में जितना जाम नहीं लगा था, उतना अब लग रहा है. इससे आम और खास दोनों परेशान हैं. ज्यादा परेशानी बालू लेकर बिहार के दूसरे जिलों में जानेवाले ट्रक चालकों को हो रही है. जिन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में एक हफ्ते से ज्यादा समय लग रहा है.
ये भी पढ़ें:नए कोईलवर पुल बनने के बाद भी घंटों लग रहा महाजाम, लोग हलकान
चालकों को हो रही परेशानी
जाम का हाल यह है कि तीन किलोमीटर तय करने में तीन दिन लग रहे हैं. बिहार में बालू पर आश्रित हजारों ट्रक चालकों की नींद उड़ गई है. एक हफ्ते से खड़ी गाड़ियों का राशन खत्म हो चुका है. राशन लाने के लिए चालकों को कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ रहा है.
"बिहटा में कुछ तेजी से गाड़ी निकलती है. लेकिन कोइलवर पुल पार करने के बाद बबुरा में ज्यादा परेशानी होती है. जबरन जेब में हाथ डालकर पैसा छीन लिया जाता है"- राजेश कुमार, चालक
इमरजेंसी वाहन भी जाम में फंसे
जाम के बीच चालक अपनी भूख को मिटाने के लिए गन्ना का जूस और ब्रेड खा कर रात काटने को मजबूर हैं. जाम ने आम लोगों के जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर रखा है. लोगों का कहना है कि किसी वीआईपी को जाना होता है तो, बारह घंटे पहले से ही रोड को ब्लॉक कर दिया जाता है. जाम में इमरजेंसी वाहन भी फंस जा रहे हैं. हालांकि ट्रैफिक एसपी की तरफ से हर चेकप्वाइंट पर पुलिस की तैनाती की गई है. इसके बावजूद भी जाम समाप्त नहीं हो रहा.