पटना: लॉक डाउन के दूसरे दिन भी पटना की सड़कों पर लोग बेपरवाही से निकलते हुए दिख रहे हैं. पुलिस टीम हर चौक-चौराहों से गुजरने वाले लोगों की चेकिंग कर रही है. घर से बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस जानकारी ले रही है. साथ ही बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
पटना: लॉक डाउन के बावजूद सड़कों पर जारी रहा आवागमन - roads despite lock down
पुलिस सरकारी कर्मचारियों और विशेष कार्यक्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों का आईडी कार्ड चेक कर जाने की इजाजत दी जा रही है. इसी क्रम में पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पुलिस प्रशासनिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
प्रशासनिक नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई
गौरतलब है कि पुलिस सरकारी कर्मचारियों और विशेष कार्यक्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों का आईडी कार्ड चेक कर जाने की इजाजत दी जा रही है. इसी क्रम में पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पुलिस प्रशासनिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. एमवीआई संजय कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए जिला परिवहन के अधिकारियों के साथ-साथ पटना पुलिस की टीम सभी चौक-चौराहों पर मौजूद है.
सड़कों पर घूमते दिखे वाहन
एमवीआई ने बताया कि घर से बाहर निकलने वाले लोगों से पूछताछ के बाद ही उन्हें आगे जाने की इजाजत दी जा रही है. बता दें कि लॉक डाउन के दूसरे दिन भी कोई खास असर नहीं दिखा. सड़कों पर लोग इधर-उधर घूमते दिखाई दिए.