बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के ग्रामीण इलाकों में अभी भी मिट्टी से होली खेलने की परंपरा, लोगों ने जमकर उठाए लुफ्त - holi

होली का त्यौहार प्रेम और सौहर्द से मनाया जा रहा है. वहीं, मसौढ़ी में मिट्टी की होली खेलने की परंपरा है. इसे यहां के लोग काफी धूम-धाम से खेलते हैं.

Tradition of playing Holi with soil in the rural areas of Patna
Tradition of playing Holi with soil in the rural areas of Patna

By

Published : Mar 29, 2021, 11:11 AM IST

पटना: राज्यभर में आपसी भाईचारा और प्रेम सौहार्द के साथ होली पर्व मनाया जा रहा है. वहीं, जिले के मसौढ़ी प्रखंड स्थित तारेगना डीह गांव में होलिका दहन होने के बाद उसकी सुबह राख और मिट्टी से होली खेलने की परंपरा है. इसलिए यहां पर सुबह से ही बच्चे और होली खेलने वाले लोग मिट्टी से होली खेलने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं

बताया जा रहा है कि मिट्टी से होली खेलने के लिए एक गढ्ढे में पानी भरकर मिट्टी और राख से घोल बनाते हैं और एक दूसरे को लगाते हैं. इसके पीछ कई तरह की मन्यताएं है. कहा जाता है कि मिट्टी शुद्ध होती है. गांवों में वर्षों से चली आ रही यह परंपरा धिरे-धिरे विलुप्त हो रही है. अब कहीं-कहीं ही लोग इस परंपरा को निभा रहे हैं.

मिट्टी से होली खेलते बच्चे

रंगों की होली
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय में लोग मिट्टी से होली खेलते हैं. फिर दोपहर में रंगों की होली और शाम में अबीर की होली खेलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details