पटना (मसौढ़ी):कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस (Dhanteras) मनाई जाती है. इस बार धनतेरस 2 नवंबर यानी आज मनाई जा रही है. आज के दिन भगवान धनवंतरी की पूजा करने का विशेष महत्व है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं, आज के दिन हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार कुछ विशेष वस्तु हिंदुओं द्वारा खरीदा जाता है. खासकर झाड़ू (Broom) खरीदने की सदियों पुरानी परंपरा है. अमीर से अमीर और गरीब से गरीब तक धनतेरस के मौके पर बाजार से झाड़ू जरूर खरीद कर घर लाता है.
यह भी पढ़ें -धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल, शुभ मानी जाती है वाहनों की खरीदी
धनतेरस को लेकर राजधानी पटना समेत मसौढ़ी अनुमंडल के ग्रामीण और शहरी बाजारों मे सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई है. मसौढ़ी के बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल पांडेय ने बताया की मत्स्य पुराण के अनुसार, झाडू में मां लक्षमी का प्रतिक माना जाता है. वहीं, बृहत संहिता में झाडू को सुख शांति बढ़ाने और द्ररिद्रता दूर करने वाली मानी जाती है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन अगर घर में नई झाडू लाई जाए, तो धन संबंधित परेशानी भी दूर हो जाती है.