बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रम कानून में बदलाव के खिलाफ ट्रेड यूनियन ने खोला मोर्चा, किया नियोजन भवन का घेराव - ट्रेड यूनियन नेताओं ने किया प्रदर्शन

केन्द्र सरकार की ओर से श्रम कानून में हुए बदलाव को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है. पटना में शुक्रवार को ट्रेड यूनियन ने नेताओं ने नियोजन भवन का घेराव किया.

patna
patna

By

Published : May 22, 2020, 10:44 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:16 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण महामारी के बीच केन्द्र सरकार ने श्रम कानून में संशोधन किया है. इसको लेकर मजदूर वर्ग में काफी नाराजगी है. शुक्रवार को अपनी कई मांगों को लेकर श्रमिक संगठनों ने विरोध मार्च निकाला. श्रमिक संगठनों के सैकड़ों नेताओं ने नियोजन भवन का घेराव किया.

जानकारी के मुताबिक गरीब मजदूरों की समस्याओं को लेकर 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने पटना में राष्ट्रव्यापी विरोध मार्च निकाला. कर्मचारी यूनियन और स्वतंत्र समूहों के आह्वान पर विरोध मार्च निकाला गया. जिसमें वाम दल के कई संगठन सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए. इस बीच सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ट्रेड यूनियन नेताओं ने किया प्रदर्शन

सरकार को बताया तानाशाह
प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित नेताओं ने कहा कि सरकार श्रम कानून में संशोधन करके गरीब मजदूरों का गला घोट रही है. लेकिन, यह नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार को अपना आदेश वापस लेना ही होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान ट्रेड यूनियन के नेता लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखे. गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण की रोकथान के लिए जारी लॉकडाउन के बीच किसी प्रकार के धरना-प्रदर्शन की मनाही है बावजूद इसके पटना के बेली रोड के नियोजन भवन के बाहर पुलिस के मौजूदगी में नेता प्रदर्शन करते नजर आए. इस बीच पुलिस ने कई प्रदर्शन कर रहे नेताओं को हिरासत में लिया.

Last Updated : May 24, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details