बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए निकाला मशाल जुलूस - Trade union

पटना में ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस निकाला. वहीं, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

मशाल जुलूस
मशाल जुलूस

By

Published : Mar 26, 2021, 5:44 AM IST

पटना: संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है. जिसे सफल बनाने के लिए एक्टू, ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों ने राजधानी पटना स्टेशन से बुद्धा स्मृति पार्क तक मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस में शामिल ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों और मजदूरों का हो रहा नुकसान
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारत बंद को पूरी तरीके से सफल बनाया जाएगा. जिस तरीके से सरकार ने जबरन तीनों किसान विरोधी काले कानून पारित कर दिए हैं, चार श्रम कोड कानून और लगातार संस्थाओं का निजीकरण कर रहे हैं. जिससे आम जनता को काफी नुकसान हो रहा है.

मशाल जुलूस निकाला.

सरकार नहीं मानी तो करेंगे आंदोलन तेज
इन सभी के खिलाफ आंदोलन को तेज करने के लिए और सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐतिहासिक भारत बंद किया जाएगा. भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज हमने मशाल जुलूस निकाला है. हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द हमारे सभी मांगों को मान ले, अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन और तेज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details