पटना:बिहार में पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजधानी पटना के पर्यटन स्थलों (Patna Tourist Places) को देखने की ख्वाहिश रखने वाले पर्यटकों (Tourists) के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) बेहतर मौका दे रहा है. महज 25 रुपये में राजधानी के पर्यटन स्थलों की सैर परिवहन निगम की बसों से होगी. सीएनजी बसों के लिए 25 रुपये का पास, जबकि इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग से पास की व्यवस्था परिवहन निगम कर रहा है.
यह भी पढ़ें -पटना गोलघर के स्वर्णिम 235 साल, जानें खासियत
परिवहन निगम के मुताबिक, पटना के गांधी मैदान से बिहटा रूट पर मनेर शरीफ, बिहार म्यूजियम और हांडी साहब जबकि पटना सिटी रूट पर छोटी पटन देवी, बड़ी पटन देवी और पटना साहिब गुरुद्वारा लोग देख पाएंगे. बेली रोड पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन भी होता है.
बता दें कि 25 रुपये के पास पर यात्री 4 बार एक दिन में पटना में संचालित किसी भी सीएनजी सिटी बस पर यात्रा कर सकता है. पटना के किसी भी रूट पर चलने वाले सीएनजी सिटी बसों के लिए 25 रुपये का पास अनुमान्य होगा.