पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) नियंत्रण में है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ( Bihar Government ) की ओर से लोगों को लगातार रियायत दी जा रही है. अनलॉक-4 ( Unlock-4 ) में लोगों को छूट दी गई है. कला संस्कृति विभाग (Art Culture Department) ने बिहार के सभी संहग्रहालय को पर्यटकों को घूमने के लिए खोल दिए हैं.
यह भी पढ़ें:बिहार संग्रहालय की 'वर्चुअल टूर' की योजना फेल, विभागीय मंत्री को जानकारी तक नहीं
ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने पटना के बेली रोड स्थित बिहार म्यूजियम का जायजा लिया. हमने देखा कि पर्यटकों से कोरोना गाइडलाइंस सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि लंबे समय के बाद संग्रहालय खुले हैं. ऐसे में लोग अधिक संख्या में म्यूजियम घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. म्यूजियम प्रशासन द्वारा कोविड-19 का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है. संग्रहालय आने वाले पर्यटकों को सबसे पहले उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को म्यूजियम परिसर में जाने की इजाजत दी जाती है. निगम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार म्यूजियम परिसर हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस है. ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी.