बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस बार भी लोग पटना जू में मना सकते हैं नए साल का जश्न, जू-प्रशासन कर रहा है विशेष तैयारी - Preparation for new year celebration in Patna ZOO

कोरोना काल में भी नए साल के जश्न को पटना में जू में जाकर मना सकते हैं. इसे लेकर जू प्रशासन ने अपनी व्यवस्था को चाक चौबंद करना शुरू कर दिया है.

पटना
पटना जू

By

Published : Dec 21, 2020, 1:55 PM IST

पटना: नए साल के जश्न को इसबार भी पर्यटक पटना ज़ू में जाकर मन सकते है. इसको लेकर उद्यान प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण को लेकर पटना ज़ू को महीनों बन्द किया गया था. अनलॉक के साथ कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अब पटना ज़ू में दर्शकों को प्रवेश दिया जाने लगा है. इस बार भी दर्शक अन्य साल की तरह ही पटना ज़ू में नए साल का जश्न मना सकते हैं.

नए साल के आगाज को लेकर अतिरिक्त काउंटर खोलेगा जू-प्रशासन
उद्यान के निदेशक अमित कुमार के अनुसार इस बार भी पटना ज़ू के गेट नंबर 1 पर 10 अतिरिक्त टिकट काउंटर और गेट नंबर 2 पर 4 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे. वयस्कों के लिए टिकट का शुल्क पहली जनवरी के दिन 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये रखा गया है. साथ ही पहली जनवरी के दिन ज़ू में भालू के शावक , जिराफ़ के शावक, हिरन के शावक, गैंडा के शावक को केज में रखा जाएगा. जो विशेष आकर्षक होगा. साथ ही 3D फ़िल्म का शो का भी आनंद दर्शक ले सकेंगे.

देखें रिपोर्ट

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश
कोरोना संक्रमण के गाइड लाइन को लेकर जरूर एहतियात बरतने की बात ज़ू प्रशासन कर रहा है. वहीं, न्यू ईयर को लेकर जू प्रशासन ने कहा कि दर्शकों को मास्क और सेनेटाइजर के साथ आना है. वहीं, जू-प्रशासन ने बताया कि उद्यान में प्रवेश से पहले पर्यटकों का थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही पिछले साल की तरह ही पुलिस के जवान और मैजिस्ट्रेट की तैनाती भी पटना ज़ू में रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details