पटना:बिहार में हवाई मार्ग से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेलीकॉप्टर कंपनी महाबोधि एविएशन के पर्यटन सेवाओं की विधिवत शुरुआत गया एयरपोर्ट से हुई. उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ, कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, खास अतिथि के रूप में पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह और डॉ करुणासागर, पूर्व डीजीपी, तमिलनाडु मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बाराचटी विधायक ज्योति मांझी और गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन की उपस्थिति में किया.
3 बिंदुओं पर होगा फोकस: सभी अतिथियों ने पूरे गया शहर का हवाई मार्ग से पर्यटन सर्वे किया, जिसमें डूंगेश्वरी, गुरपा, विष्णुपद, महाबोधि मंदिर, सीता कुंड इत्यादि के हवाई पर्यटन दृश्य शामिल रहे. सेवाओं में मुख्य रूप से 3 बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा. इसमें गया, बोधगया और राजगीर के सभी धार्मिक स्थलों का एरियल व्यू दिलाया जाएगा. इसके साथ ही बुद्ध सर्किट पर विशेष रुचि को देखते हुए इसके पर्यटन केंद्रों की हवाई सैर कराई जाएगी.
इन जगहों पर होगी हवाई यात्रा: बता दें कि हवाई सैर में बोधगया, राजगीर के अलावा सारनाथ व कुशीनगर का भ्रमण भी शामिल है. वहीं शादी-विवाह में भी लोग इसकी बुकिंग करा सकेंगे. इसमे प्री-वेडिंग शूट, फूलों की वर्षा, लड़का-लड़की की विदाई, पिकअप और ड्रौप जैसी सेवा उपलब्ध है. इसके साथ में चार्टर बुकिंग की सेवाएं भी उपलब्ध करायी जाएगी, जिसमें आपातकालीन बचाव भी शमिल है. फिलहाल यह सेवा एयरपोर्ट से एयरपोर्ट तक दी जाएगी .
इन लोगों का रहा अहम योगदान: बता दें कि तीनों सेवाओं की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट www.mahabodhiaviation.com और मोबाइल एप के माध्यम से की जा सकती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा, एटीसी हेड अवधेश कुमार और उप. कमांडेंट, सीआईएसएफ बलवंत कुमार सिंह का अहम योगदान रहा. इस समारोह में पर्यटन विभाग के पदाधिकारीगण व कंपनी के अरविंद सिंह, बीपीन सलोना, विपुल कुमार, रवि कुमार, रजनीश कुमार और विवेकानंद आदि के साथ उदघाटन में शिरकत करने के लिए जापान से आए उद्योगपति आनंद विजय उपस्थित रहे.
पढ़ें:Bihar Tourism : बिहारवासी गंगा दर्शन का उठा सकेंगे लुत्फ, पटना और भागलपुर में शुरू होगी क्रूज यात्रा