दानापुर: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बेलगाम होने के कारण राज्य में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदिया लगाई गई हैं. बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों का संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. दानापुर में ग्रामीण और शहरी इलाकों की बात करें तो यहां कुल मिलाकर 678 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें :कोरोना संक्रमण को बढ़ते प्रकोप को लेकर SDO ने की बैठक, गाइडलाइन का शख्ती से पालन करने का निर्देश
प्रखंड में 34 कंटेनमेंट जोन घोषित
प्रखंड के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरी लहर के बाद कोराना के बढ़ते प्रकोप में प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 678 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रखंड के नोडल पदाधिकारी कमल कुमार के मुताबिक, प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 678 है. जबकि 476 लोगों को कोरोना एक्टिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए 34 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिसमें आर्य समाज रोड, रंजन पथ, गोला रोड, रूकनपुरा, विजय विहार कॉलोनी, ललीता रेजीडेंसी, मंजू विहार समेत आदि कॉलोनियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :मोतिहारी में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1594, बुधवार को मिले 229 नए मामले
शहरी क्षेत्र में 26 एक्टिव जोन घोषित
अगर शहरी क्षेत्र की बात करें तो शहर में 26 जगहों को एक्टिव जोन घोषित किया गया है. जिसमें जजेज कॉलोनी, मंगलम विहार कॉलोनी, ऊर्जा नगर, लेखा नगर, कश्यप ग्रीन सिटी समेत आदि कॉलोनियां व अपार्टमेंट शामिल हैं. इन क्षेत्रों में मेडिकल और आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों व वाहनों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी. अगर कोई आदेशों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.