पटना: प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार इस बार टॉप थ्री छात्रों को पुरस्कार के रूप में बड़ी राशिदेगी. पुरस्कार के रूप में नकद पैसे के साथ-साथ कई सारी सुविधाएं भी दा जाएंगी, जो उनके आगे की पढ़ाई में मददगार साबित होगी. छात्र भी इसको लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar 10th Board Results: आज जारी हो सकता है 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, अभ्यर्थी ऐसे देखें नतीजे
लैपटॉप और ई-बुक रीडर मिलेंगे:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में टॉप करेगा, उसे बोर्ड की ओर से एक निश्चित राशि दी जाएगी. इसके साथ ही नकद, लैपटॉप और ई-बुक रीडर का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
टॉपर को मिलेंगे एक लाख रुपये:पुरस्कार के तौर पर टॉपर को जो राशि दी जाएगी, वह बड़ी अमाउंट होगी. जानकारी के अनुसार फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपये के साथ लैपटॉप और ई-बुक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. सेकेंड टॉपर को 50 हजार रुपये के साथ-साथ लैपटॉप और ई-बुक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावे तीसरे स्थान पर आने वाले टॉपर को लैपटॉप और ई-बुक के सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ 25 हजार रुपये भी मिलेंगे. वहीं चौथे और पांचवे स्थान पर रहने वाले को 15-15 हजार रुपये और लैपटॉप मिलेंगे.
कैसे देखें मैट्रिक का रिजल्ट?:परीक्षार्थी या उनके अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gove.in औप www.result.biharboardonline.ocm पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. जहां रिजल्ट वाले लिंक पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावे मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR10 के साथ अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर मैसेज भेज सकते हैं.