बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा, पढ़ें बिहार की दस बड़ी खबरें - Prasant Kishore On Jan Suraj Padyatra

नालंदा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां टूटी पटरी से कई ट्रेने गुजर (Many trains passed through broken track in Nalanda) गई. यहां रेलकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पटरी टूटी होने के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. जब स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी तो रेलकर्मियों ने आकर इसकी मरम्मत की. पढ़ें पूरी खबर..

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar

By

Published : Dec 18, 2022, 9:15 PM IST

1. नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेनें
नालंदा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां टूटी पटरी से कई ट्रेने गुजर (Many trains passed through broken track in Nalanda) गई. यहां रेलकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पटरी टूटी होने के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. जब स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी तो रेलकर्मियों ने आकर इसकी मरम्मत की. पढ़ें पूरी खबर..

2. बोले सुशील मोदी- ' पुलिस के संरक्षण में शराब का कारोबार, लेकिन अभी तक एसपी पर नहीं हुई कार्रवाई'
बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) सारण जहरीली शराबकांड को लेकर बिहार सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) के लोग ही राज्य में शराब का कारोबार कर रहे है और इसमें पुलिस भी शामिल है. अगर सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा देकर तेजस्वी यादव को सीएम बना देंगे तो बिहार में शराब का धंधा बंद हो जाएगा. पढे़ं पूरी खबर...

3. बांका:चांदन नदी में सिर कटा युवक का शव मिलने से सनसनी, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
बांका में एक युवक (Beheaded dead body found in Banka) की सिर कटी लाश नदी किनारे मिली है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद पुलिस छानबीन कर यह पता लगाने में जुट गई कि यह लाश किसकी है. हालांकि शव की शिनाख़्त नहीं हो सकी है. पढ़ें पूरी खबर..

4. मिशन रफ्तार: ट्रेनों की सुरक्षित परिचालन के लिए स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली से लैस होंगे रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे मिशन रफ्तार (Indian Railway Mission Raftaar) के तहत इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलिंग इंटरलॉकिंग सिस्टम को मजबूत कर रही है, ताकि ट्रेनों की गति बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही सुरक्षित ट्रेन परिचालन में भी यह सिस्टम उपयोगी साबित होगा. पढ़ें पूरी खबर...

5. प्रशांत किशोर का आरोप, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराब माफियाओं को पैदा किया
प्रशांत किशोर ने जनसुराज यात्रा (Prasant Kishore On Jan Suraj Padyatra) के दौरान शिवहर में कहा कि कागजों पर शराबबंदी से बिहार को 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. इतना पैसा उन शराब माफियाओं के पास जा रहा है, जिन्हें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पैदा किया है. इन सब पैसों को पुलिस वाले भी लूट कर घर ले जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

6. नित्यानंद राय ने समझे एक वोट का महत्व, दिल्ली से आकर हाजीपुर में किया मतदान
Hajipur News बिहार में नगर निकाय चुनाव (Hajipur municipal elections ) को लेकर वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस दौरान वैशाली में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी मतदान किया. उन्होंने कहा कि एक वोट का बहुत महत्व है. वे दिल्ली से वोट करने पहुंचे है, इसके बाद पूनः दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

7. फिर चर्चा में आया खजुरबानी शराब कांड.. मुआवजे के बावजूद घिसट रही जिंदगी
छपरा में जहरीली शराब (chhapra spurious liquor case) पीने से हुई मौत के बाद बिहार में हंगामा मचा है. विपक्ष, सरकार से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहा है. वहीं सरकार ने मुआवजा देने से इंकार कर दिया है. इस रस्साकशी में गोपालगंज का खजुरबानी शराब कांड एक बार फिर चर्चा में आ गया. खजुरबानी के पीड़ित किस हाल में हैं और सरकार द्वारा घोषित मुआवजे का क्या हुआ, पढ़िये विस्तार से.

8. जहरीली शराब से अगस्त में 23 व दिसंबर में 76 मौत, फिर भी एसपी को मद्य निषेध पुरस्कार: BJP
Chhapra News बिहार के छपरा में शराब (Chhapra Hooch Tragedy) से मौत मामले में सियासी बयानबाजी नहीं थम रहा है. हाल में BJP प्रवक्ता ने नीतीश कुमार पर निशानी साधा. कहा कि इससे पहले भी छपरा में 23 लोगों की मौत हुई इसके बाद भी वहां के एसपी को सीएम ने सम्मानित किया. इसके बाद फिर 76 लोगों की मौत हुई. पढ़ें पूरी खबर...

9. सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची JDU MLC रेखा देवी, वाहन के उड़े परखच्चे
जदयू एमएलसी रेखा देवी (JDU MLC Rekha Devi) सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची है. उनकी कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में उनको और उनके सुरक्षाकर्मियों को हल्की चोट आई हैं. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

10. चैन की नींद सो रही मधेपुरा पुलिस: उत्पाद विभाग ने पकड़ा एक ट्रक विदेशी शराब, करोड़ों रुपये कीमत
Madhepura Crime News मधेपुरा में उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक विदेशी शराब पकड़ा है. जबकि चैन की नींद सो रही मधेपुरा पुलिस को इसकी कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी. हद तो यह है कि छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है. पूरे राज्य में बवाल मचा है. इसी बीच जिले में एक ट्रक शराब की तस्करी हो रही थी. लेकिन पुलिस थाने में बैठकर कुर्सी तोड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details