बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, पढ़ें बिहार की दस बड़ी खबरें

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Winter Session) के पहले दिन खगड़िया जिले के परबत्ता सीट से जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी फेल है. उन्होंने कहा कि पुलिस शराबबंदी कानून के बहाने दलितों पर अत्याचार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar

By

Published : Dec 13, 2022, 7:13 PM IST

1. नीतीश के विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, शराबबंदी को बताया पूरी तरह फेल
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Winter Session) के पहले दिन खगड़िया जिले के परबत्ता सीट से जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी फेल है. उन्होंने कहा कि पुलिस शराबबंदी कानून के बहाने दलितों पर अत्याचार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

2. 'निकाय चुनाव में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन, नीतीश-तेजस्वी पर दर्ज हो FIR'
निकाय चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि महागठबंधन से जुड़े उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया जाए.

3. एकतरफा प्यार की सनक: सीने पर ब्लेड से लिखा लड़की का नाम, जबरदस्ती करने में नाकाम हुआ तो Viral की फोटो
बिहार के वैशाली में एकतरफा प्यार में सनकी ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं उसके घर में घुसकर उसके साथ अश्लील फोटो खींची और उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश भी की. जब लड़की ने शोर मचाकर उसे भगाया तो उसने सीने पर ब्लेड से उसका नाम लिखकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पढ़ें Vaishali Crime News -

4. बक्सर: जमीन विवाद में ट्रैक्टर चढ़ाकर भाई को मार डाला
जमीन विवाद में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर (Brother killed in land dispute in Buxar) से कुचलकर हत्या कर दी गयी है. घटना डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के सहीयार गांव की है. कहासुनी में युवक ने अपने चचेरे भाई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आपस में भाई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

5. पटना में 6 लाख की लूट, दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पटना में बैंक से रुपया निकालकर बाहर निकले एक व्यक्ति से अपराधियों ने छह लाख रुपये लूट (Loot of six lakh rupees in Danapur ) लिये. बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े राजधानी में घटना को अंजाम दिया..

6. भागलपुर में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
Bhagalpur Crime news बिहार के भागलपुर में हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बतौर एसडीपीओ बैसी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या की गई है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

7. गोपालगंज: ईयरफोन लगाकर दूल्हा गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम को कुचला, सिवान में इलाज के दौरान मौत
गोपालगंज में कान में ईयर फोन लगाकर दूल्हा गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम (Child dies in Gopalganj from groom car) को कुचल दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना थावे थाना क्षेत्र के फुलुगनी पंचायत के नारायणपुर गांव की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

8. अमन चौधरी हत्याकांड: कटिहार पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को मुधबनी में दबोचा
Katihar Crime News कटिहार पुलिस ने अमन चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मधुबनी जिला से गिरफ्तार किया है. इससे पहले मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. हत्या के दोनों आरोपी सगे भाई हैं. बीते 9 दिसंबर को हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया था.

9. बिहार से बड़ी खबर: नाबालिग से रेप केस में आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव बरी
बिहार की आरा कोर्ट ने आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव (Former RJD MLA Arun Yadav ) को नाबालिग से रेप केस में बरी कर दिया है. उनपर नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप थे. आरा के ADJ-1 अजय कुमार शर्मा की कोर्ट ने सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है.

10. पुलिस वाहन के उड़े परखच्चे, घने कोहरे के कारण पिकअप वैन ने मारी टक्कर
Gopalganj News बिहार के गोपालगंज में एक तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस वाहन में टक्कर मार दी. जिसमें पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए. दरअसल, घने कोहरे के कारण पिकअप वैन चालक को पुलिस वाहन दिखा ही नहीं. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details