बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IRCTC Scam: तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें

IRCTC Scam: तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने बरकरार रखी जमानत, 'सुधाकर सिंह का क्या करना है.. तेजस्वी समझें', बोले कुशवाहा- यह JDU का नहीं RJD का मसला, नीचे पढ़ें पूरी खबर...

x
x

By

Published : Oct 18, 2022, 12:58 PM IST

1. IRCTC Scam: तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने बरकरार रखी जमानत

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बड़ी राहत (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द करने की सीबीआई की मांग को खारिज कर दिया है. दोनों ओर से चली लंबी बहस के बाद कोर्ट ने उनकी जमानत को बरकरार रखते हुए कहा कि तेजस्वी की बेल रद्द करने का कोई आधार नहीं बनता है.

2. 'सुधाकर सिंह का क्या करना है.. तेजस्वी समझें', बोले कुशवाहा- यह JDU का नहीं RJD का मसला

कैमूर में एक सभा के दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Former Agriculture Minister Sudhakar Singh) के मुख्यमंत्री को लेकर दिये गए बयान पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि यह अलग पार्टी का मामला है. इस पर वह क्या कहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

3. 'जनता जनार्दन की दुआओं में शक्ति.. BJP की साजिशों के बावजूद हमारी जीत', रोहिणी का ट्वीट

तेजस्वी यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनकी जमानत बरकरार रखी. इस फैसले के बाद उनकी बहन रोहिणी आचार्या (Tejashwi Yadav sister Rohini Acharya) ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि जनता जनार्दन की दुआओं में ऐसी शक्ति है कि बीजेपी के लाख षड्यंत्र के बावजूद भी जीत हमारी होती है.

4. फोन पर प्रेमिका के इंतजार में बेचैन हुए समर सिंह, लोगों को खूब पसंद आ रहा गाना 'जानू तोहरे करनवा'

भोजपुरी एक्टर समर सिंह का नया गाना (Bhojpuri Actor Samar Song) 'जानू तोहरे करनवा' रिलीज हो गया है. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में समर सिंह जींस टीशर्ट में हैंडसम ब्वॉय लग रहे हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

5. Phulwarisharif Terror Module: पटना में NIA का छापा, दो आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी

बिहार के फुलवारीशरीफ में दो आरोपियों के ठिकानों पर सुबह-सुबह एनआईए (NIA Raids In Patna) ने छापेमारी की है. फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के आरोपी के यहां एक बार फिर जांच को लेकर एनआईए की टीम पटना पहुंची है.

6. फोन पर प्रेमिका के इंतजार में बेचैन हुए समर सिंह, लोगों को खूब पसंद आ रहा गाना 'जानू तोहरे करनवा'

पटनाः बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा सीबीआई पर दिए गए बयानों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार सीबीआई को धमकी दे रहे हैं सीबीआई उनके धमकी से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी घोटाले के आरोपी तेजस्वी यादव है और इसके बावजूद जब जब सीबीआई कोर्ट उन्हें बुलाती है या कोई कार्रवाई करती है तो वो सीबीआई को भी धमकी देते नजर आते हैं जो कि ठीक नहीं है. तेजस्वी अपने आप को दोष मुक्त करवाना चाहते हैं यही कारण है कि वह लगातार सीबीआई को धमकी दे रहे हैं.

7. Chhath Puja 2022: कब है छठ पूजा? जानिए नहाय खाय और खरना से अर्घ्य तक की पूरी विधि

बिहार के सबसे बड़े महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा की शुरूआत इस बार 28 अक्टूबर 2022 से होने जा रही है. छठ पर्व में नहाय-खाय, खरना, सूर्यास्त पूजन और सूर्योदय पूजन का विशेष महत्व होता है. जानिए क्या है नहाय खाय से लेकर अर्घ्य देने तक की पूरी विधि....

8. देश की बड़ी आबादी जज की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाती, कोलेजियम सिस्टम गैर लोकतांत्रिक: उपेंद्र कुशवाहा

बक्सरः अपने सद्भावना बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत बक्सर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि न्यायाधीशों के चयन प्रक्रिया के कॉलेजियम सिस्टम में काफी त्रुटियां हैं, यह गैर लोकतांत्रिक है. यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और यह सूचना के अधिकार से भी बाहर है. जदयू नेता ने कहा कि केवल 300 परिवारों के बच्चे ही न्यायाधीश बनते हैं. उन्होंने पूरे प्रकरण को उदाहरण देकर कहा कि एक लिपिक की भी नियुक्ति होती है तो उसका विज्ञापन निकलता है, आवेदन दिया जाता है. तब बहाली होती है. गड़बड़ा की स्थिति में उस पर अपील होती है, सूचना के अधिकार से जानकारी ली जाती है किंतु कोलेजियम सिस्टम में ऐसा कुछ नहीं है.

9. जमुई में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर लगा फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप

जमुई में महिला की मौत (woman dies in jamui) के बाद मायकेवालों ने ससुराल वालों पर कत्ल का इल्जाम लगाया है. परिजनों का कहना है कि ससुराल के लोग लगातार उसके साथ मारपीट करते थे. अब फांसी पर लटकाकर उसकी जान ले ली.

10. आरा में पंचायत समिति सदस्य के बड़े भाई की हत्या, छोटे भाई के दुश्मनों ने उतारा मौत के घाट

आरा में छोटे भाई की दुश्मनी का खामियाजा बड़े भाई को भुगतना पड़ा. एक पंचायत समिति सदस्य के बड़े भाई को पंसस के दुश्मनों ने मौत के घाट उतार दिया. युवक की भाला घोंपकर हत्या (Youth Killed by Spear) कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details