बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले PK- 'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा', पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें.. - etv bihar top 10

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के दौरान लालू यादव और नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि, राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा. पढ़ें बिहार की अबतक की 10 बड़ी खबरें

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Oct 12, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 10:20 PM IST

1. बोले PK- 'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा'
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के दौरान लालू यादव और नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि, राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा. पढ़ें पूरी खबर


2. बदमाशों ने चॉकलेट का प्रलोभन देकर बच्ची का किया अपहरण, पुलिस को देखकर छोड़कर भागे
भागलपुर जिला के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डे के समीप बच्ची के टहलने के दौरान चॉकलेट का प्रलोभन देकर बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया (Miscreants kidnapped Girl). बच्ची को ले जाते समय पुलिस की गाड़ी देखने के बाद बदमाश बच्ची को छोड़कर फरार हो गये. जिसके बाद एक व्यक्ति ने बच्ची को थाना को सुपुर्द कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

3. सारण के लाल ने किया कमाल, 31वां बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 18वां रैंक हासिल कर बने सिविल जज
सारण के रहने वाले अनुराग वर्मा ने सिविल जज बनकर अपने पिता के सपने को साकार कर दिया है. उन्होंने 31वां बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 18वां रैंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया. उनकी इस सफलता पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है.

4. नवादा में बालू के अवैध धंधे के मामले में नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित 3 पुलिस कर्मी सस्पेंड
नवादा एसपी डॉ गौरव मंगला (Nawada SP Dr Gaurav Mangla) ने अवैध बालू खनन मामले में नगर थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है. थानाध्यक्ष पर जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर.

5. न्यायिक सेवा परीक्षा में 31वां रैंक लाकर भोजपुर की बेटी बनेगी जज
बिहार में 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा (Judicial Service Exam 2022) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. आरा में कार्यरत एक बैंककर्मी की होनहार बेटी रिचा भारद्वाज ने 31वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

6. innovative हैं बिहार के शराब माफियाः सड़ी गली सब्जियों से बना रहे शराब
बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराब बंदी है, इसके बाद भी पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू नहीं हो पा रहा है. मद्य निषेध विभाग और पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार शराब माफिया के खिलाफ नकेल कस रही है, फिर भी शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार सड़ी-गली सब्जियों से शराब बनायी जा रही है. पढ़िये, क्या है पूरा मामला.

7. मसौढ़ी में 36वां किसान जिला सम्मेलन में गरजे किसान, कहा- बिजली बिल संशोधन के खिलाफ होगा महाआंदोलन

मसौढ़ी में 36वां किसान जिला सम्मेलन (Farmers District Conference in Masaurhi) का आयोजन किया गया. पटना जिले के तमाम प्रखंड के किसान इस सम्मेलन में शिरकत किए. सम्मेलन के जरिए सरकार को बिजली बिल संशोधन के खिलाफ महा आंदोलन की चेतावनी दी.


8. पटना में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप: चचेरा भाई और दोस्तों ने लूटी आबरू, वीडियो भी बनाया
पटना के नौबतपुर में स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात (Gangrape in Naubatpur) को अंजाम दिया गया है. छात्रा ने नौबतपुर थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.


9. सरकार में आते ही बदले CPIML के सुर, अनंत सिंह का करते थे विरोध.. पत्नी नीलम देवी का किया समर्थन
महागठबंधन की ओर से बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो चुका है. राजद ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियों में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी हैं जिन्हें मोकामा से मैदान में उतारा गया है. वहीं सीपीआईएमएल के सचिव का कहना है कि महागठबंधन के उम्मीदवारों को उनका पूरा समर्थन है.

10.ऐसे जान बचाकर भागे पुलिसवाले, बस के नीचे जिंदा जले 3 बाइक सवार.. VIRAL VIDEO
बिहार के छपरा में मंगलवार काे अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस की बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे में तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद बाइक में आग लगी. जिसके बाद बस में भी आग लग गई. इस हादसे का वीडियो बुधवार काे वायरल हो रहा है.


Last Updated : Oct 12, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details