बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में महिला से 5 लाख की लूट, पढ़ें बिहार की अबतक की बड़ी खबरें - ईटीवी भारत न्यूज

जहानाबाद में दिनदहाड़े महिला से 5 लाख लूट हुई है. मामला नगर थाना क्षेत्र में कारगिल चौक के पास की बतायी जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Aug 26, 2022, 7:03 PM IST

1.मधेपुरा में अपराधियों ने सरपंच पति को मारी गोली
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े सरपंच पति पर जानलेवा हमला किया है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, वहीं स्थानीय लोगों की मदद के सरपंच पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

2. जहानाबाद में महिला से 5 लाख की लूट, कारगिल चौक के पास की वारदात
बिहार के जहानाबाद में महिला से 5 लाख लूट (5 lakh loot From Woman In Jehanabad) की घटना प्रकाश में आयी है. वारदात नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कारगिल चौक के पास की बतायी जा रही है. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पाई बीघा गांव निवासी तेतरी देवी जहानाबाद स्टेट बैंक मेन ब्रांच (Jehanabad State Bank Main Branch) से रुपया निकालकर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान कारगिल चौक के पास अपराधी पैसा लूट कर फरार हो गये. मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

3. मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान, नीतीश कुमार एक दिन लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा
सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से जदयू के तमाम बड़े नेताओं ने एक साथ हुंकार भरी. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. साथ ही ललन सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. पढ़ें..

4. बोले सुशील मोदी, नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. इसको लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने केस दर्ज करवाया था. इस मामले पर आज उन्होंने अपनी गवाही दी. कोर्ट से निकलकर सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. CM नीतीश के गृह जिले में ललन सिंह ने PM मोदी का ऑडियो टेप किया जारी, आप भी सुनिए
नालंदा में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने पीएम नरेंद्र मोदी का एक ऑडियो टेप (Lalan Singh Releases Audio Tape Of PM) जारी किया. इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के खिलाफ आवाज उठाई थी. ललन सिंह ने कहा कि पहले सीबीआई के खिलाफ थे और आज उसी सीबीआई के सहारे बिहार के नेता को डराने का काम कर रहे हैं. ललन सिंह ने इस दौरान अमित शाह पर भी क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने के बयान पर निशाना साधा.

6. आचार समिति की रिपोर्ट पर बदले महागठबंधन के नेताओं के सुर, बोले गड़े मुर्दे उखाड़कर क्या फायदा
सरकार बनते ही महागठबंधन के नेताओं के सुर बदल गए हैं. 23 मार्च 2021 को सदन में विधायकों की पिटाई के मामले पर हंगामा करने वाले नेताओं का कहना है कि गड़े मुर्दे उखाड़ कर क्या फायदा. आचार समिति की रिपोर्ट जब आएगी तब देखा जाएगा. पढ़ें.


7. BJP विधायक संजय सरावगी बोले, दरभंगा में दलित की पिटाई से पता चलता है कि जंगलराज पार्ट 3 आ गया
दरभंगा में दलित व्यक्ति की पिटाई का मामला राजनीतिक रंग लेता हुआ दिख रहा है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में हो रहे आपराधिक घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि बिहार में जंगलराज पार्ट 3 आ गया है. पढ़ें पूरी खबर...

8. दलित युवक की पिटाई मामले पर बीजेपी का तेजस्वी पर तंज, कहा ये जंगलराज नहीं तो क्या है
दरभंगा में दलित युवक की पिटाई मामले को लेकर बीजेपी सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे डिप्टी सीएम क्या बन गए, भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री को सीधा करने की बात करने लगे. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि एक दलित को बेहरमी से पीटने के बाद पेशाब पिलाया गया, ये जंगलराज नहीं तो क्या है.

9. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा ये जंगलराज पार्ट 3
बिहार में महागठबंधन की सरकार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जंगलराज पार्ट 3 की सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार में नए रिकॉर्ड खड़ी करेगी.

10. सुपौल में बड़ा हादसा, नदी में स्नान करने गए 4 बच्चे लापता
नदी में स्नान करने गए 04 बच्चे लापता हो गये हैं, ग्रामीणों ने 02 बच्चे को नदी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है. 2 बच्चे अब भी नदी में लापता हैं . दोनों की तलाश जारी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details