बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार ATS करेगी फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच, जानें बिहार की दस बड़ी खबरें - Minister Pramod Kumar

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच अब बिहार ATS को सौंपी गई है. पुलिस मुख्यालय ने पटना एसएसपी के अनुरोध को स्वीकार कर जांच का जिम्मा एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को सौंपा है. गिरफ्तार 8 संदिग्धों से लगभग सभी एजेंसियों ने पूछताछ की है. पढ़ें पूरी खबर-

बिहार की दस बड़ी खबरें
बिहार की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jul 21, 2022, 7:01 PM IST

1. Phulwari Sharif Module: अब बिहार ATS करेगी जांच, पटना SSP के अनुरोध पर सौंपा केस

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच अब बिहार ATS को सौंपी गई है. पुलिस मुख्यालय ने पटना एसएसपी के अनुरोध को स्वीकार कर जांच का जिम्मा एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को सौंपा है. गिरफ्तार 8 संदिग्धों से लगभग सभी एजेंसियों ने पूछताछ की है. पढ़ें पूरी खबर-

1. दस साल की सजा सुनाए जाने पर बिफरे अनंत सिंह, कहा- 'ये सरकार का आदमी है'
बिहार में मोकामा के पूर्व आरजेडी बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Ex MLA Anant Singh) को पटना के एमपीएमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. MLA फ्लैट से इंसास राइफल, मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट मिला था. उनके वकील सुनील सिंह का कहना है कि 10 साल की सजा सुनाई गई है, इसमें हम अब हाईकोर्ट की ओर रुख करेंगे. उन्होंने यह भी कहा जो सामान बरामद किया गया था उसे लेकर अनंत सिंह की गिरफ्तारी उस समय नहीं हुई थी.

2. मोतिहारी : मंदिर में पुजारी की गोली मारकर हत्या
मोतिहारी (Murder In Motihari) के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी सुरेश सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

3. कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले प्रमोद कुमार- 'दागी नेताओं को सत्याग्रही दिखाने की हो रही कोशिश'
बिहार के कानून मंत्री प्रमोद कुमार ( Minister Pramod Kumar ) ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करने पर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दागी नेताओं को सत्याग्रही दिखाने की कोशिश की जा रही है.

4. पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने DGP को लिखी चिट्ठी- 'ATS करें जांच'
पटना के फुलवारी शरीफ मामले में अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन आने के बाद पटना एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र (patna ssp wrote letter to bihar DGP) लिखकर जांच एटीएस को सौंपने का अनुरोध किया है. इस जांच में कई खुलासे के बाद एसएसपी ने एडीजी मुख्यालय को पत्र लिखा है. पढ़ें पूरी खबर...

5. भागलपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, निजी होटल से आपत्तिजनक हालत में कई गिरफ्तार
भागलपुर के नवगछिया के एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट (Sex Racket in Naugachhia) का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने होटल के कमरे से दो युवती, दो युवक सहित कई होटल के स्टाफ और मालिक को पकड़ा है.

6. 'नाम अखलाक, पता सिवान.. कमलेश तिवारी जैसा हाल करूंगा तेरा भी'
जदयू नेता अजय सिंह (JDU Leader Ajay Singh) ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अपना एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि ये जीवन जनता के लिए है और जनता का ही दिया हुआ है. विधाता की मर्जी के बगैर उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, हमलोग डरने वाले नहीं हैं.

7. कैमूर : 3 ट्रक थाई मांगुर मछली जब्त, इनको खाने और बेचने पर है बैन
कैमूर में प्रतिबंधित मछली जब्त (Banned Fish Seized In Kaimur) हुई है. तीन ट्रक से बैन थाई मांगुर प्रजाति की मछली को पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी बाजार में लाखों रुपए कीमत बताई जा रही है. इसको खाने और बेचने पर केंद्र सरकार ने साल 2000 से ही प्रतिबंध लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

8. Phulwari Sharif Module: एजेंसियों ने बढ़ाया जांच का दायरा, संदिग्धों पर लग सकता है IT Act
पटना के फुलवारी शरीफ मॉड्यूल को लेकर अरमान मलिक और अतहर परवेज (Patna connection of PFI) के खिलाफ नई धारा जोड़ने की सलाह केंद्रीय जांच एजेंसियों ने दी है. अब तक हुई पूछताछ और बरामद सबूतों को कोर्ट में साक्ष्य के रूप में पेश करने के लिए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करना जरूरी है. बिना इसके कोर्ट में इस केस नहीं रखा जा सकता. वहीं जांच एजेंसियां भी अपने जांच का दायरा बढ़ाती जा रहीं हैं-

9. नालंदा में 5 करोड़ का गबन: पैसे लेकर इलाहाबाद बैंक का CSP संचालक फरार, ग्राहकों ने किया प्रदर्शन
गरीब मेहनत कर पाई पाई जोड़कर बैंक में पैसे जमा कर रहे थे लेकिन खाताधारकों को तब बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला की उनकी जिंदगी भर की जमा पूंजी लेकर बैंक का सीएसपी संचालक फरार हो गया है. धोखाधड़ी का बड़ा मामला नालंदा के इलाहाबाद बैंक (Rana Bigha Grahak Sewa Kendra) से सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details