1.मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, सोए अवस्था में किसान को किया गोलियों से छलनी
बताया जाता है कि रामदयाल राय अपने ही परिवार के साथ घर में सोए थे, तभी अचानक लगभग 12:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी (Firing in Muzaffarpur) शुरू कर दी. जिसमें उनकी मौत हो गई. हालांकि परिजन इलाज के लिए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
2.मोतिहारी में धू-धूकर जली डेमू ट्रेन, भेलवा स्टेशन के पास इंजन में लगी आग
डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने (DEMU train engine caught fire) के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, इंजन में लगी आग फैली नहीं. जिस वजह से सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी रक्सौल के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इस घटना के कारण रक्सौल-नरकटियागंज रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही तत्काल बंद है.
3.पटना: 14 बुलडोजर से गिराए जा रहे 70 मकान, लोगों ने किया पथराव.. सिटी SP घायल
पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में 70 मकानों को तोड़ा (bulldozers in Rajeev nagar) जा रहा है. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों का विरोध भी सामने आ रहा है. राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में उपद्रवियों ने पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. जिसमें सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
4.'बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार', बोले कांग्रेस MLC- विपक्ष हो जाए एकजुट तो बन सकती है बात
बिहार में राजद के सबसे बड़ी पार्टी बनते ही सियारसी बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा का कहना है कि NDA में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा (Premchandra Mishra Says All Is Not Well In NDA) है. नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूर नहीं कर पाएगी. कॉमन मिनिमम प्रोगाम के जरिए विपक्ष को एकजुट कर बिहार में सरकार बनाई जा सकती है. पढ़े पूरी खबर....