बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 NEWS @ 9AM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - पटना की दस बड़ी खबरें

BJP विधायक रश्मि वर्मा को अपने ही कार्यकर्ता से जान का खतरा, थाने में FIR दर्ज, .'CM नीतीश के नेतृत्व में अल्पसंख्यक सुरक्षित, BJP के साथ गठबंधन से डरने की जरूरत नहीं',,पढ़ें पूरी खबर

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Jun 27, 2022, 8:56 AM IST

1.BJP विधायक रश्मि वर्मा को अपने ही कार्यकर्ता से जान का खतरा, थाने में FIR दर्ज
नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा (Narkatiaganj MLA Rashmi Verma) ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी के पास एक पिस्टल भी है. जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान-माल का खतरा है. उन्होंने कहा है कि आरोपी संजय सारंगपुरी मेरे ऑफिस में कार्यरत था. इस दौरान छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से उसने मेरा जाली हस्ताक्षर कर पद और नाम का गलत इस्तेमाल किया है.

2.'CM नीतीश के नेतृत्व में अल्पसंख्यक सुरक्षित, BJP के साथ गठबंधन से डरने की जरूरत नहीं'
बिहार में जदयू के साथ बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार यानी एनडीए को लेकर अल्पसंख्यकों में अक्सर इस बात की चिंता रहती है कि बिहार में भी अब मुसलमान के हक की अनदेखी हो रही है लेकिन बिहार में जेडीयू अपने अल्पसंख्यक कैडर को कमजोर होता नहीं देखना चाहता. यही वजह है कि जेडीयू के अल्पसंख्यक नेता अब ये समझाने में लगे हैं कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के रहते प्रदेश में अल्पसंख्यकों के साथ कुछ गलत नहीं होगा.


3.भागलपुर में रक्तदान महोत्सव का आयोजन, सभी धर्म की महिलाओं ने एक साथ किया उद्घाटन
भागलपुर में अहसास संस्थान ने रक्तदान महोत्सव का आयोजन (Blood donation camp By Ahsas organisation in Bhagalpur) किया. इस आयोजन का थीम सर्वधर्म समभाव था. इस आयोजन की शुरुआत में सभी धर्मों की महिलाओं ने महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया. पढ़ें पूरी खबर...

4. प्राइवेट कार्यालय में काम करने वाली युवती ने लगाई फांसी, खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं
पटना में युवती ने आत्महत्या की (Girl Commits Suicide in Patna) है. सोनारटोली इलाके में 17 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. अभी तक खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

5.सिवान में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से किया छलनी, 24 घंटे के अंदर दूसरी वारदात को दिया अंजाम
सिवान में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद (Crime in Siwan) हैं. आए दिन बदमाश किसी ना किसी को अपना निशाना बना रहे हैं. अपराधियों ने 24 घण्टे के अंदर गोलीबारी की दूसरी घटना को अंजाम देते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर...

6.मोतिहारी: सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण शहर में फैली गंदगी, एसडीओ ने संभाला मोर्चा
मोतिहारी में निगम के सफाई कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से हड़ताल (Strike of Cleaning Workers In Motihari) पर थे. जिस वजह से शहर भर में गंदगी फैली हुई है. ऐसे में सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने मोर्चा संभाला और शहर को साफ करने खुद सड़क पर उतर गए. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. पढ़ें पूरी खबर...

7.वोल्शेविक क्रांति से 30 साल में बदल गया रूस लेकिन जेपी आंदोलन के 47 साल बाद भी बिहार वैसा ही
बिहार सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक आंदोलनों की धरती रही है फिर भी कहीं बदलाव नहीं नजर आए. वोल्शेविक क्रांति के 30 साल के भीतर ही रूस का कायाकल्प हो गया. लेकिन जेपी आंदोलन के 47 साल बाद भी बिहार के हालात नहीं बदले. मुद्दे आज भी जस के तस हैं. संघर्षों का भी हाल वही है.

8.मसौढ़ी के गांधी मैदान में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मसौढ़ी में अज्ञात युवक का शव बरामद (Dead Body Found In Masaurhi) हुआ है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पढ़ें पूरी खबर....

9. एनडीए के घटक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप बंद करें: सुशील मोदी
एनडीए में चाहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल हों या फिर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह. उनकी बयानबाजी खुलकर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. इनकी देखा देखी छोटे नेता भी मैदान में कूद पड़े हैं. सुशील मोदी ने ऐसे नेताओं को नसीहत दी है और कहा है कि अनर्गल बयानबाजी बंद करें.

10. नीतीश का नाम लेते ही बमक गए RCP, बोले- 'मैं रामचंद्र हूं, किसी का हनुमान नहीं'
जुमई दौरा पर आए केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी का हनुमान नहीं, मैं रामचंद्र हूं. दरअसल, वे यहां मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि जिस तरह चिराग पासवान खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते हैं, उसी तरह आपको भी सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details