बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कोरोना विस्फोट, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

पटना जिले में कोरोना के मामलों में गुरुवार को एक बार फिर उछाल (Corona cases Increased In Bihar) आयी. पटना जिले में 67 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इससे पहले बुधवार को राज्य में 126 नये कोरोना संक्रमित पाये गये थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Jun 23, 2022, 7:01 PM IST

1. Bihar Corona Update: पटना में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 67 नए केस
बिहार में कोरोना (COVID 19) की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ रही है. पटना में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. 24 घंटे में मिले 67 कोरोना मरीज सक्रमित (67 New Corona Cases Found in Patna) पाए गए हैं. जिनमें 57 मरीज पटना के रहने वाले है और 10 बाहर के निवासी हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम (Bihar Health Department) जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर अचानक से इतने मरीज कहां से आए हैं. प्रशासन अब इसकी ट्रेसिंग में जुट गई हैं.

2. शादी के 7वें दिन पति के सामने आशिक संग फरार हुई पत्नी, सास बोली- 'मेरी बहू गलत निकल गई..'
मुंगेर में 14 जून को शादी को शादी कर घर आयी. 16 जून को उसके आने की खुशी में बहु भोज हुआ. 21 जून को चुड़ी खरीदने के बहाने बाजार पहुंची और अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी. मामले में लड़की के सास ने बहु के अपहरण (Newlyweds ran away on 7th day of marriage in Munger) की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पढ़ें अनूठी प्रेम कहानी..

3. पटना मरीन ड्राइव पर बोले नितिन नवीन- 'पीएमसीएच से एम्स 15 मिनट में जाना होगा संभव'
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ( Minister Nitin Naveen ) ने पटना मरीन ड्राइव को लेकर कहा कि लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. लोगों का सफर आसान होगा और समय भी बचेगा. यह सीधे अटल पथ से जुड़ रहा है. अब लोगों को पटना की ट्रैफिक से गुजरना नहीं पड़ेगा. उत्तर बिहार के लोगों का सफर आसान होगा. एम्स से पीएमसीएच की दूरी 15 मिनट में तय की जाएगी.

4. पुलिस का सब इंस्पेक्टर ले रहा था घूस, निगरानी टीम ने रंगे हाथ दबोचा
सारण में पुलिस वाला गिरफ्तार हुआ है. पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती को निगरानी विभाग की टीम रंगे हाथ गिरफ्तार (Prabhakar Bharti Arrested) किया है. पटना लाकर उससे पूछताछ की जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. पटना में पति और जर्मनी में पत्नी के बीच बिना शर्त तलाक, सिविल कोर्ट ने ऑनलाइन कराया समझौता
पटना के सरकारी विभाग में कार्यरत पति और विदेश में रह रही पत्नी ने बिना शर्त तलाक ले लिया. सिमडेगा सिविल कोर्ट ने इस मामले में ऑनलाइन सुनवाई करके समझौता कराया. इस मामले में पति और पत्नी अलग अलग देश में थे और सिमडेगा से उनका तलाक कराया गया.

6. JDU पर भड़के संजय जायसवाल, कहा- 22 साल में ग्रेजुएशन तो करा नहीं पाते, अग्निपथ पर उठाते हैं सवाल
संजय जायसवाल ने जेडीयू पर हमला बोला (Sanjay Jaiswal attacks JDU) है. उन्होंने कहा कि बयानबाजी की जगह राज्य सरकार को कामकाज पर ध्यान देना चाहिए. तीन साल में बच्चों के ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होनी चाहिए. सरकार सेशन की देरी पर ध्यान दें, हमें अग्निपथ पर पुनर्विचार की सलाह न दे.

7. देखिये.. छपरा के लठ्ठमार SDO का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल (Yogendra Kumar Viral Video) हो रहा है. जिसमें दो लड़कों की वह जमकर पिटाई कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी. बिना हेलमेट के युवकों देखते ही एसडीओ साहब बिफर गए और लाठियां बरसाने लगे. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो..


8. थाने में महिला पुलिस के साथ मुंशी ने किया छेड़छाड़, SDPO को जांच का निर्देश
महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा करने वाली बिहार पुलिस का दामन ही दागदार निकला. खगड़िया के महेशखूंट थाने में पदस्थापित एक महिला सिपाही के साथ थाने के मुंशी ने रात में छेड़छाड़ की (Crime in Khagaria) कोशिश की. वरीय अधिकारी इसे दोनों के बीच विवाद बता रहे हैं और दोनो पर FIR भी दर्ज हुआ है. पढ़ें पूरी खबर....

9. रेलवे ट्रैक पर रात के हंगामे के बाद मुजफ्फरपुर छावनी में तब्दील, CCTV खंगाल रही पुलिस
मुजफ्फरपुर में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme Protest In Muzaffarpur) को समाप्त करने के लिए बीते रात को कुछ लोगों ने रेलवे लाइन पर जाकर खूब बवाल मचाया. इसी बवाल के बाद पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

10. बिहार के लाल शहीद धर्मेंद्र कुमार सिंह पंचतत्व में विलीन, 12 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह (Martyred CRPF Jawan Dharmendra Kumar Singh) पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके पैतृक गांव रोहतास के सरैया में उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने नम आंखों से वीर सपूत को अंतिम विदाई दी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details