बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने कहा- महिलाएं बाल विवाह और दहेज प्रथा पर भी रखें नजर, देखें अबतक की बड़ी खबरें - Protest Against Agneepath Scheme

बिहार के सीएम ने पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे भी काम करते रहना है. महिलाओं के कारण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) सफल हुई है ठीक उसी तरह से बाल विवाह और दहेज प्रथा पर भी जागरूक होने की जरूरत है. देखें अबतक की बड़ी खबरें..

top ten news of bihar
top ten news of bihar

By

Published : Jun 16, 2022, 9:05 PM IST

1. बोले सीएम नीतीश- शराबबंदी के साथ ही महिलाएं बाल विवाह और दहेज प्रथा पर भी नजर रखें
बिहार के सीएम ने पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे भी काम करते रहना है. महिलाओं के कारण शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar) सफल हुई है ठीक उसी तरह से बाल विवाह और दहेज प्रथा पर भी जागरूक होने की जरूरत है.

2. तेजस्वी ने 'नरेगा स्कीम' से की 'अग्निपथ योजना' की तुलना, लालू बोले- 'जुमलेबाजों से सतर्क रहें युवा'
एक तरफ अग्निपथ स्कीम को लेकर जहां अभ्यर्थियों में उबाल है वहीं बिहार की सियासत भी गरम है. आरजेडी ने इस मसले पर सरकार पर करारा (RJD leader on protest) प्रहार किया है. तेजस्वी, लालू यादव और मीसा भारती ने इस स्कीम से सावधान रहने को कहा है. तेजस्वी ने इसे 'शिक्षित युवाओं का नरेगा' तक कह दिया है.

3. 'केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम पर करे विचार, प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर निकाले समाधान'
अग्निपथ पर बिहार में उग्र प्रदर्शन (Agnipath Scheme Protest in Bihar) हुआ. कई जगहों पर ट्रेनों को आग के हवाले किया गया. पुलिस प्रशासन भी मोर्चा संभाले हुए थे और प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को लोगों से बातचीत करके मामले को सुलझाना चाहिए.

4. ट्रेनों में पथराव से बच्चों समेत कई यात्री घायल, अग्निपथ योजना के विरोध का उठाना पड़ा खामियाजा
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में बिहार दिनभर जलता रहा. ट्रेनों में आग लगायी गयी साथ ही पथराव भी किया गया. इस पथराव में कई यात्री घायल हुए. आरा जंक्शन में हुए पथराव (stone pelting in arrah junction) में भी यात्रियों को चोटें आईं हैं.

5. 'अग्निपथ बवाल' : छपरा में BJP विधायक सीएन गुप्ता के घर में घुसकर तांडव
अग्निपथ योजना के विरोध (Protest Against Agneepath Scheme) में उग्र भीड़ ने छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के निजी आवास पर तोड़फोड़ की. उपद्रवियों ने छपरा स्टेशन पर भी कई ट्रेनों को अपना निशाना बनाया. जिसके बाद जिलाधिकारी और एसपी ने मोर्चा संभाला और मौके पर पहुंचे. तब जाकर मामला शांत हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

6. शाहनवाज हुसैन की छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील, बोले- 'अग्निपथ स्कीम समझने में हुई गलतफहमी'
अग्निपथ योजना (Agnipath recruitment scheme) पर हो रहे बवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bjp Spokesperson Shahnawaz hussain) ने प्रदर्शनकारी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जनता के हित में स्कीम लाते हैं. इस स्कीम को समझने में गलतफहमी हुई है.

7. VIDEO : देखिए किस तरह मोतिहारी में अग्निपथ को लेकर मचा बवाल
मोतिहारी में अग्निपथ योजना पर जमकर हंगामा हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को अपना निशाना बना. डीएम और एसपी ने जाकर स्थिति का जायजा लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

8. बिहार सरकार भी अग्निवीरों को भर्ती में प्राथमिकता देने की घोषणा करे: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्र पुलिस बल और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है. ऐसी पहल बिहार सरकार को भी करनी चाहिए.

9. रोहतास: नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन, BJP की पूर्व प्रवक्ता के लिए सरकार से सुरक्षा की मांग
रोहतास में नूपुर शर्मा के समर्थन में धरना (Protest in Rohtas in Support of Nupur Sharma) और नारे लगाए गए. मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय के सामने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नूपुर शर्मा के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. धरना दे रहे लोगों ने कहा कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान को बहाना बनाते हुए, पूरे देश में अस्थिरता फैलाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

10. अनुसूचित जाति के 100 छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा देगा इग्नू
इग्नू द्वारा अनुसूचित जाति के 100 छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा (ignou will provide free coaching facility to 100 scheduled caste students) दी जाएगी. ये बात पत्रकार वार्ता के दौरान इग्नू के रिजनल सेंटर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने कही. पढ़ें पूरी खबर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details