बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP पुलिस को बिहार में शराब लेकर चलना पड़ा महंगा, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - IPS Officer Dr Satyaprakash

यूपी के इंस्पेक्टर और सिपाही को शराब लेकर महाबोधि मंदिर से गिरफ्तार कर लिया (Two UP Police Arrest with Wine in Gaya) गया है. दरअसल ये दोनों बीटीएमसी के मुख्य द्वार के पास जांच के दौरान शराब के साथ पकड़ लिए गए. शराब के साथ यूपी के 2 पुलिस को गिरफ्तार होने की पुष्टि गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने की है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Top Ten News Of Bihar
Top Ten News Of Bihar

By

Published : May 15, 2022, 9:07 PM IST

1.UP पुलिस को बिहार में शराब लेकर चलना पड़ा महंगा, महाबोधि मंदिर में घुसते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के इंस्पेक्टर और सिपाही को शराब लेकर महाबोधि मंदिर से गिरफ्तार कर लिया (Two UP Police Arrest with Wine in Gaya) गया है. दरअसल ये दोनों बीटीएमसी के मुख्य द्वार के पास जांच के दौरान शराब के साथ पकड़ लिए गए. शराब के साथ यूपी के 2 पुलिस को गिरफ्तार होने की पुष्टि गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने की है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट


2.पत्नी पर रखता था बुरी नजर, पहले भरपेट दारू पिलाया... फिर लोहे की रॉड से मार डाला
जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय बोड़वा परिसर में एक शख्स का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस हत्या मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार (Two Murder Accused Arrested In Jamui) किया है. दोनों आरोपी रिश्ते में एकदूसरे मामा-भगिना है. पढ़ें पूरी खबर..


3.गया में 13 साल का दूल्हा और 12 साल की दुल्हन ने लिए फेरे, प्रशासन को भनक तक नहीं
गया में बाल विवाह (Child Marriage In Gaya) का एक मामला सामने आया है. यह विवाह बंजारे समुदाय यानी घुमंतु जाति से जुड़ा है. इस शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक 13 साल के किशोर की एक 12 साल की लड़की से शादी होते देखा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर....
4.सहरसा में विवाहिता के साथ 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस की पकड़ से दूर हैं आरोपी
सहरसा में तीन युवकों ने विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला ने आरोप लगाया कि तीनों खेत में छिपे हुए थे. उसी समय उसके साथ युवकों ने मुंह को कपड़े से दबाकर दुष्कर्म किया. पढ़ें पूरी खबर-


5.IPS सत्यप्रकाश बने दूसरी बार बने बांका के एसपी, संभाला कार्यभार
बिहार के बांका में एसपी के रूप में दूसरी बार आईपीएस अधिकारी डॉक्टर सत्यप्रकाश (IPS Officer Dr Satyaprakash) ने रविवार को अपना योगदान किया. इस जिले में इनका पहला कार्यकाल भी अच्छा रहा था. इसलिए इनके योगदान के पूर्व पुलिस व्यवस्था चौकस हो गयी है.
6.बगहा में युवती की लटकी मिली लाश, नेत्रहीन पिता और बुजुर्ग का सहारा थी मृतक
पश्चिमी चंपारण जिले में एक युवती का शव पेड़ से लटका (Girl Dead Body Found Hanging On Tree in West Champaran) हुआ पाया गया. शव पर कई जगहों पर चोट के निशान पाये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी है कि यह मामला हत्या का है या खुदखुशी का. पढ़ें पूरी खबर..


7..BPSC CDPO Exam: दरभंगा में धराया मधेपुरा का मुन्ना भाई, जूते में रखा था मोबाइल
दरभंगा में सीडीपीओ की परीक्षा में नकल करते एक मुन्नाभाई पकड़ा गया है. सीएम कॉलेज केंद्र पर पकड़े गये उम्मीदवार को केंद्राधीक्षक की ओर से पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
8.OMG! बीपीएससी पेपर के लिए सेटर्स ने कदमकुआं में बना रखा था कंट्रोल रूम, ग्राउंड ज़ीरो पर ETV भारत
बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले (BPSC 67th Prelims Exam 2022) में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कई अहम खुलासे किए हैं. मिली रही जानकारी के अनुसार सेटर कदमकुआं में किराए के मकान को कंट्रोल रूम की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. आनंद गौरव और पिंटू यादव को पूरे मामले का मास्टरमांइड बताया जा रहा है. पढें पूरी खबर....


9.VIDEO: जब मछली की जगह नदी में मिलने लगी शराब, दंग रह गई उत्पाद विभाग की टीम
सारण जिले के दियारा इलाके में शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई (Excise department action against liquor in Saran) लगातार जारी है. इसी क्रम में अवतार नगर में भारी मात्रा में देसी शराब को नष्ट किया गया. गंगा नदी में शराब बनाने के सामान को छिपा कर रखा गया था. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया.
10.जमुई में डूबने से 4 किशोरों की मौत, नहाने के दौरान हादसा
जुमई में अलग-अलग दो घटनाओं में चार किशोरों की डूबने से मौत (Four Died Due to Drowning In Jamui) हो गई. बच्चों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details