बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7PM: '2025 तक बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं', देखें अबतक की 10 बड़ी खबरें - ETV Bharat NEWS

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच जल संसाधन मंत्री संजय झा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 2025 तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Apr 24, 2022, 6:58 PM IST

1. '2025 तक बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं', नीतीश के करीबी मंत्री का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच जल संसाधन मंत्री संजय झा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 2025 तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

2. अमित शाह पर RJD का पलटवार, 'बिहार के अतीत का दर्शन करने के बजाय अपने अतीत का करें दर्शन'
अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर राजद हमलावर (RJD attack on Amit Shah statement) है. राजद नेता ने कहा कि जिस राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी महंगाई और प्रतिदिन हो रही हत्या से आम जनता परेशान है. उनके नेता का दावा भी जनता सुन रही है. समय आने पर जनता जवाब देगी. अमित शाह बिहार के अतीत का दर्शन करने के बजाय अपने अतीत का दर्शन करें.

3. RJD में जाने वाले व्यवसायियों को कुशवाहा ने किया आगाह, कहा- 'लालटेन लेकर बिजली की रोशनी नहीं खोजी जा सकती'
जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से कर्पूरी सभागार में दानवीर भामाशाह की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस कार्यक्रम का उद्धाटन किया है. इस दौरान उन्होंने पिछड़ा वर्ग के 27% आरक्षण को बढ़ाने की मांग (Demand For Increasing Reservation of Backwards) की

4. जीतनराम मांझी का एक बार फिर से विवादित बयान, ब्राह्मणों को लेकर कह दी आपत्तिजनक बात
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भगवान राम और ब्राह्मणों पर फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ भगवान राम की आरती से कुछ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को मूर्ख ब्राह्मणों से पूजा पाठ नहीं कराने की नसीहत भी दी.

5. फेसबुक पर प्यार और कोर्ट मैरेज के बाद धोखा.. लड़के ने किया इनकार तो लड़की पहुंची कोर्ट
पूर्णिया में प्रेम के बाद धोखा की खबर सभी के जुबान पर है. पूर्णिया की लड़की को कटिहार के लड़के से फेसबुक पर प्यार हो गया. कुछ दिनों बाद शादी भी हो गई. लेकिन अब लड़का शादी करने की बात से इनकार कर रहा है. इस मामले को लेकर लड़की कोर्ट पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

6. 'CM नीतीश कुमार का किसी समारोह में जाना राजनीति नहीं, RJD का दावा दुर्भाग्यपूर्ण'
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy CM Tar kishore Prasad) ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी समारोह में जाएं तो उसका राजनीतिक पहलू निकालना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत है. पढ़ें रिपोर्ट..

7. VIDEO: बिहार का दबंग तस्कर.. कहा- 'जिस जहरीली शराब से हुई थी मौतें, वहां मैंने की थी दारू की डिलिवरी'
भागलपुर में शराब तस्कर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि तस्कर खुल कर पुलिस को ललकार रहा है. अपना पता बता रहा है. नाम भी बता रहा है. वह यह भी कह रहा है कि भागलपुर में शराब से जो मौतें हुई थी, वहां मैंने ही शराब दी थी. रोज थाने के बाहर से छोले-भटूरे खा कर आता हूं. पुलिस नहीं पकड़ती है. ड्रोन भी पकड़ नहीं सका.

8. वैशाली में चर्चित व्यवसायी ने की आत्महत्या, लायसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली
वैशाली में चर्चित व्यवसायी के आत्महत्या करने का मामला (Businessman commits suicide in Vaishali) सामने आया है. व्यवसायी दिग्विजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने अपनी लायसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

9.समस्तीपुर में आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस लीकेज से दर्जनों लोग बेहोश, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बिहार के समस्तीपुर में आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस लीकेज (Gas Leakage In Ice Cream Factory In Samastipur) हुई है. इस घटना में दर्जनों लोग बेहोश हो गए हैं. घटना जिले के ताजपुर के रहीमाबाद की है. पढ़ें पूरी खबर.
10.कोई यादव मुख्यमंत्री ना बन जाए, इस डर से नीतीश का समर्थन करेगी RJD: पप्पू यादव
इफ्तार पार्टी के बाद से बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलें लगाईं जाने लगी हैं. लेकिन जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लालू परिवार पर बयान देकर चर्चा को दूसरी दिशा दिखा दी है. पप्पू यादव ने इशारे इशारे में कहा कि इफ्तार तो डर छिपाने का बहाना है. असल डर ये है कि कोई यादव मुख्यमंत्री ना बन जाए इसलिए नीतीश (CM Nitish Kumar at RJD Iftar party) का समर्थन आरजेडी जरूर करेगी. पढ़ें पूरी खबर.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details