बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: RJD की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए CM नीतीश, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - ETV Hindi News

आरजेडी की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हैं. सीएम नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले सुरक्षा में लगे गार्ड राबड़ी आवास पहुंचे थे. पूरे इलाके की जांच की गई थी

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Apr 22, 2022, 9:03 PM IST

1. RJD की इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे CM नीतीश कुमार
आरजेडी की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हैं. सीएम नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले सुरक्षा में लगे गार्ड राबड़ी आवास पहुंचे थे. पूरे इलाके की जांच की गई थी. पढ़ें रिपोर्ट..

2. तेजस्वी बोले- 'सब जानते हैं कि लालू जी बाहर आएंगे तो बिहार की राजनीति में असर होगा'
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिता को बेल (lalu yadav bail) मिलने पर खुशी जताते हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि लालू जी को फंसाया गया था. उनके बाहर आने से बिहार की राजनीति में इसका प्रभाव पड़ेगा, लेकिन फिलहाल हमारी चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर है.

3. सुशील मोदी के सुर में सुर मिला रहा JDU, बोले संजय झा- 'अनुभवी नेता हैं, उनकी बात पर गौर करेगा NDA'
बोचहां उपचुनाव और विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election Result) में एनडीए के खराब प्रदर्शन को लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट कर एनडीए नेतृत्व को विचार करने की नसीहत दे डाली थी. इसके समर्थन में मंत्री संजय झा नजर आए. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अनुभवी नेता हैं और अगर कुछ इशारा दे रहे हैं तो इस पर एनडीए गंभीरता से जरूर विचार करेगा.
4. RJD की इफ्तार पार्टी: CM नीतीश के शामिल होने पर बोले शाहनवाज- 'इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं'
बिहार में आरजेडी की इफ्तार पार्टी को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. सीएम नीतीश कुमार के इसमें शामिल होने को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है. इस पर शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain In RJD Iftar Party) ने कहा कि इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए

5.तेजस्वी ने LJPR के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी से पूछा- कब होगी बड़े भाई चिराग पासवान की शादी?
आरजेडी की इफ्तार पार्टी में कई नेता शामिल हुए. लोजपा रामविलास के चिराग पासवान और राजू तिवारी भी पहुंचे थे. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजू तिवारी की मुलाकात हुई. मुलाकात के दरमियान तेजस्वी यादव ने उनसे पूछा कि बड़े भाई चिराग पासवान की शादी कब होगी?

6. पटना में मोबाइल पर बात कर रही महिला मैनहोल में गिरी, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड से गुजर रही महिला सीवर के मैनहोल में गिर गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

7.ऑस्ट्रेलिया की लड़की को भा गए 'बिहार के लाला..', मेलबर्न में हुई मोहब्बत.. बक्सर में रचायी शादी
सात समंदर पार (Love story of Australian bride and bihari groom) ऑस्ट्रेलिया से आयी विक्टोरिया ने बक्सर के जय प्रकाश यादव से शादी की है. यहां हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी हुई. 2019 से दोनों में प्यार है. विक्टोरिया आस्ट्रेलिया में शिक्षिका हैं. वहीं जय प्रकाश एमएस सिविल इंजीनियर हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

8. सूद के पैसे के लिए महिला ने नाबालिग को शख्स को सौंपा.. गर्भवती होने के बाद खुला मामला, कोर्ट ने दोनों को सुनाई उम्रकैद की सजा
हाजीपुर कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अहम फैसला सुनाया है. दो लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. केस के बाद पीड़िता के बच्चे और आरोपी का डीएनए टेस्ट करवाया गया था. जिसके बाद खुलासा हुआ कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. कोर्ट ने इस आधार पर फैसला सुनाया.

9. जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी पर बोले कांग्रेस विधायक- 'ये कोई राजतंत्र नहीं है, लोकतंत्र का घोंटा जा रहा है गला'
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस की ओर से गिरफ्तारी के मुद्दे पर बिहार से कांग्रेस विधायक राजेश राम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राजेश राम ने कहा कि असम पुलिस की ओर से जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी गलत है और यह निंदनीय ( Bihar MLA Rajesh Ram Condemn Action Against Jignesh Mevani) है.

10. बिहार में बढ़ रहा है HIV का संक्रमण, समलैंगिकता बन रहा AIDS का बड़ा कारण
बिहार में एड्स को लेकर चौंकाने वाले रिपोर्ट सामने आए हैं. नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि बिहार में ज्यादातर एचआईवी का कारण समलैंगिकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details