बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: 'A to Z के समर्थन से बोचहां में मिली प्रचंड जीत', जानें बिहार की 10 बड़ी खबरें - ईटीवी भारत न्यूज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने बोचहां में आरजेडी की जीत (RJD Victory in Bochaha By Election) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार से एकजुट होकर 'ए टू जेड' यानी सभी जाति-धर्म और वर्ग के लोगों ने अमर पासवान को वोट किया, जिस वजह से प्रचंड जीत मिली है. उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने की जिम्मेवारी मिली है, उसे निभाने की पूरी कोशिश होगी.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Apr 17, 2022, 6:59 PM IST

'A to Z के समर्थन से बोचहां में मिली प्रचंड जीत, BJP की हार से नीतीश जी सबसे अधिक खुश'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने बोचहां में आरजेडी की जीत (RJD Victory in Bochaha By Election) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार से एकजुट होकर 'ए टू जेड' यानी सभी जाति-धर्म और वर्ग के लोगों ने अमर पासवान को वोट किया, जिस वजह से प्रचंड जीत मिली है. उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने की जिम्मेवारी मिली है, उसे निभाने की पूरी कोशिश होगी.

VIDEO: फेसबुक LIVE करते हुए शराब लेकर थाने पहुंच गया युवक, फिर पुलिसकर्मियों ने किया कुछ ऐसा
दरभंगा के बहेड़ा थाना इलाके में शराब की बिक्री की सूचना देने पहुंचे युवक की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Viral Video Of Darbhanga) है. युवक फेसबुक लाइव करते हुए थाने पहुंचा था. जहां थाने में मौजूद कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

पहले MLC चुनाव.. और अब बोचहां उपचुनाव में RJD की जीत, तेजस्वी की रणनीति ने बढ़ा दी NDA की चुनौती
बिहार के बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) में आरजेडी को मिली जबरदस्त जीत ने एनडीए की चुनौती बढ़ा दी है. तेजस्वी यादव ने पहले एमएलसी चुनाव के लिए जो रणनीति तैयार की, वह सफल रही और अब बोचहां उपचुनाव में मिली जीत से तेजस्वी की रणनीति के आगे बीजेपी और जदयू की मुश्किलें बढ़ा दी है. बोचहां में उम्मीदवार के चयन से लेकर जातीय समीकरण साधने तक सब में तेजस्वी बीजेपी से आगे दिखे

बोचहां उपचुनाव में BJP की हार पर CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, सुनिए क्या कहा
बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election) के नतीजों पर बीजेपी को मिली करारी हार पर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही देश में बढ़ रहे कोरोना केस पर भी चिंता जाहिर की है. पढ़ें ये रिपोर्ट..

पटना में 6 करोड़ की लागत से बनेगा 'हैप्पी स्ट्रीट', लोग खरीदारी के साथ स्ट्रीट फूड का भी उठा सकेंगे लुत्फ
महानगरों की तर्ज पर पटना में हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street to be Built in Patna) बनाया जाएगा. इसे पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत जल्द ही विकसित किया जाएगा. यहां पर लोग खरीददारी करने के साथ-साथ अस्थाई खाद्य स्टॉलों से स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

महंगाई की मार: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, आम लोगों की थाली का बिगाड़ा जायका
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़ने का असर सब्जियों पर भी पड़ा है. हरी सब्जियों के दाम बढ़ गए (Prices of Vegetables Increased) हैं, जिससे होने का असर सीधा-सीधा आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

'फ्रस्ट्रेशन में लड्डू बांट रहे हैं मुकेश सहनी लेकिन उनको धैर्य रखना चाहिए... हार-जीत तो लगी रहती है'
बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला (BJP Attacks Mukesh Sahani) है. प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बोचहां उपचुनाव में हार के बाद जिस तरह से वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) लड्डू बांट रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि वह फ्रस्ट्रेशन में हैं.

बोचहां में आरजेडी की जीत पर बोले तारकिशोर- 'सहानुभूति के कारण अमर पासवान को मिला लोगों का साथ'
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने बोचहां में आरजेडी की जीत (RJD Victory in Bochaha By Election) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सहानुभूति लहर का परिणाम है. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि पिता के निधन के कारण लोगों ने अमर पासवान को वोट दिया है.

VIDEO: जहानाबाद में अतिक्रमण हटाने गए CO और पुलिस पर ईंट-पत्थर लेकर टूट पड़ी महिलाएं
जहानाबाद के मखदुमपुर थाना के टेहटा ओपी इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम और सीओ (Attack on Makhdumpur CO In Jehanabad) पर लोगों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान चौकीदार और अंचलाधिकरी को हल्की चोट आई है. पुलिस ने इस मामले में हमला करने वालों पर केस दर्ज कर लिया है

विधानसभा लाया गया पूर्व MP नवल किशोर राय का पार्थिव शरीर, CM नीतीश ने श्रद्धांजलि देकर साझा की यादें
सीतामढ़ी के पूर्व सांसद नवल किशोर राय (Former MP Naval Kishore Rai) का पार्थिव शरीर विधानसभा लाया गया, जहां सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद है, वे एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. नवल किशोर राय तीन बार सांसद के साथ एक बार विधायक भी रहे थे. पढ़िए पूरी खबर..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details