बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले सीएम, जानें बिहार की 10 बड़ी खबरें - खटिया पर हेल्थ सिस्टम

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हाथ खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभी दाम कम करना संभव नहीं है और इसके लिए केंद्र सरकार को ही फैसला लेना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर

TOP TEN NEWS OF BIHAR
बिहार की बड़ी खबरें

By

Published : Apr 11, 2022, 9:17 PM IST

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले सीएम नीतीश- राहत देना संभव नहीं
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हाथ खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभी दाम कम करना संभव नहीं है और इसके लिए केंद्र सरकार को ही फैसला लेना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर

CM नीतीश बोले- 'गंगा में ना जाए सीवरेज का गंदा पानी, इस पर तेजी से चल रहा है काम'
गंगा नदी की सफाई (Cleaning Of Ganga River) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा में सीवरेज का गंदा पानी रोकने के लिए हम लोग लगातार समीक्षा करवा रहे हैं. गंगा जल को तीन-चार जगहों पर पहुंचाने के लिए हम लोगों ने योजना बनाई है और उस पर तेजी से काम चल रहा है.

जनता दरबार में CM नीतीश ने सुनी 132 लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को लोगों की शिकायतों का निपटारा जनता दरबार में किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 132 लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए. कई लोगों की फरियाद सुनकर तो खुद सीएम ही चौंक गए. जनता दरबार कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम और मंत्रियों समेत कई अधिकारी मौजूद रहे थे.


लोक जनशक्ति पार्टी(आर) 'बिहार बचाओ संविधान बचाओ' यात्रा निकालेगी, गया से होगी इसकी शुरुआत
लोक जनशक्ति पार्टी(आर) पार्टी में जान फूंकने के लिए पार्टी नए सिरे से राज्य में अभियान चलाएगी. इसी कड़ी में पार्टी की ओर से बिहार बचाओ संविधान बचाओ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. यात्रा को लेकर पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार सहित कई नेता तैयारी में लगे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

खटिया पर हेल्थ सिस्टम! नालंदा में घायल मरीज का खाट पर किया जा रहा इलाज, देखें VIDEO
बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार और उनके मंत्री बड़े-बड़े दावे तो करते हैं, लेकिन जब आप उसकी हकीकत देखेंगे तो वाकई हैरान हो जाएंगे. नालंदा में मरीज का खटिया पर इलाज (Treatment of patient on cot in Nalanda) करने का वीडियो सामने आया है, जबकि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेड खाली था. इस वीडियो ने स्वास्थ्य व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी है.


पत्नी का 'धर्मसंकट': जिसको मरा हुआ समझकर पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, लौटेगा छवि तो क्या करेगी वह?
12 साल बाद पाकिस्तान से वापस लौटकर आने वाले बक्सर के छवि मुसहर के स्वागत के लिए जहां पूरा परिवार पलकें बिछाए खड़ा है, वहीं छवि मुसहर की पत्नी (Wife of chhavi Mushar) के लिए धर्मसंकट की स्थिति बन गई है, क्योंकि उसने भी उसे मरा हुआ समझकर दो साल बाद दूसरी शादी कर ली थी. अपने बेटे को भी साथ लेकर वह ससुराल चली गई. अब सवाल उठता है कि जब छवि लौटेगा, तब आखिर वह क्या करेगी?

ज्योतिबा फुले के जयंती समारोह में नहीं पहुंचे नीतीश के कोई भी मंत्री, लोग बोले- 'यह उनके समाज का अपमान'
पटना के दारोगा राय पथ पर फुले स्मारक स्थल के प्रांगण में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह मनायी गयी. जहां पर नीतीश सरकार के कई मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे (Bihar government ministers not attend Jyotiba Phule Birth Anniversary). इस पर लोगों ने कहा कि यह उनके समाज का अपमान है.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव: BJP और RJD के लिए बना प्रतिष्ठा का विषय तो मुकेश सहनी का होगा लिटमस टेस्ट
वैसे तो बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) में बीजेपी और आरजेडी बीच सीधा मुकाबला है लेकिन मुकेश सहनी की वीआईपी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में लगी है. वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण बोचहां सीट खाली हुई है लेकिन बीजेपी ने वीआईपी से यह सीट वापस ले ली है. सहनी अब बिहार सरकार में मंत्री भी नहीं हैं और एनडीए से बाहर हो चुके हैं. बीजेपी ने नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी को प्राचर में उतारकर एनडीए में एकजुटता दिखाने की कोशिश की है, जबकि तेजस्वी यादव ने अकेले मोर्चा संभाल रखा था. वहीं, वीआईपी ने आरजेडी के बागी रमई राम की बेटी को टिकट देकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. पढ़ें खास रिपोर्ट...

बहन को खुद की शादी का निमंत्रण देने जा रहा था युवक, रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से हो गई मौत
भागलपुर के नवगछिया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Youth Died In Road accident in Navgachia) हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहपुर चौक पर पीछे से आ रहे ट्रक ने अचानक उसे ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..


बगहा में मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए 1700 एकड़ भूमि का चयन, SDM ने निरीक्षण कर दिए कई निर्देश
बगहा में मेगा टेक्सटाइल हब बनाने की तैयारी (Mega Textile Hub in Bagaha) जोरों पर है. इसके लिए प्रशासन ने 1700 एकड़ जमीन चिन्हित किया है, जिसका वरीय अधिकारियों ने सोमवार को निरीक्षण किया. माना जा रहा है कि इस टेक्सटाइल पार्क के शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details