बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @3 PM: बिहार में शराब देखकर टूट पड़े लोग, महिलाओं ने भी नहीं छोड़ा, देखें अब तक की बड़ी खबरें

बिहार के नालंदा के राजगीर जिप लाइन ट्रैकिंग एडवेंचर (Nalanda rajgir zipline trekking adventure) पर महिला 1000 फीट ऊपर फंस गई. काफी मशक्कत के बाद वहां मौजूद पर्यटक एवं कर्मियों की मदद से उसे बचाया जा सका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

टॉप टेन न्यूज बिहार
top ten news of bihar

By

Published : Mar 31, 2022, 3:02 PM IST

बोलीं राबड़ी देवी- 'अपराध रोकने में नीतीश कुमार विफल हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए'
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) ने सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि हर दिन लोगों की हत्याएं हो रही हैं. लेकिन सदन में अपराध पर सरकार से सवाल पूछने पर मार्शल विधायकों को बाहर निकाल रहे हैं. ये गलत है सरकार को जवाब देना चाहिए. साथ ही नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने पर भी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कौन रोक रहा है, वो कुछ भी बने अच्छी बात है.

बिहार में शराब देखकर टूट पड़े लोग, महिलाओं ने भी नहीं छोड़ा
शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) वाले बिहार में लोग शराब देखकर बेकाबू हो जाते हैं. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि कैमूर में शराब लूटने की यह घटना बता रही है. शराब से लदी एक कार के पलटते ही स्थानीय लोग वहां शराब की लूट करने पहुंच गए. जिसे जो हाथ लगा वो लेकर चलता बना. आगे पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO .....जब ड्राई स्टेटे में नाले से निकलने लगीं शराब की बोतलें, बोले लोग- मिलेगी तो पीने वाले पीएंगे ही
बिहार में जारी शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए छापेमारी कर शराब माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है. साथ ही शराबबंदी कानून में बदलाव (Amendment In Prohibition Law) तक कर दिया गए. लेकिन शराबबंदी की सफलता पर सवाल ज्यों के त्यों हैं. बिहार में शराब पीने का सिससिला कभी नहीं रूका, इसका जिता जागता नमूना एक बार फिर पटना के कंकड़बाग इलाके में देखने को मिला. पढ़ें पूरी खबर...

NTPC कहलगांव के मुख्य महाप्रबंधक ने गिनाई उपलब्धियां, CSR के बारे में दी जानकारी
भागलपुर में एनटीपीसी कहलगांव की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस (NTPC Kahalgaon Press Conference) का आयोजन किया गया. जिसमें एनटीपीसी कहलगांव के सीजीएम अरिंदम सिन्हा ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए एनटीपीसी के द्वारा किए जा रहे कार्यों, उपलब्धियों और सीएसआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

VIDEO : 1000 फीट की ऊंचाई पर फंसी महिला, हलक में अटकी लोगों की जान
बिहार के नालंदा के राजगीर जिप लाइन ट्रैकिंग एडवेंचर (Nalanda rajgir zipline trekking adventure) पर महिला 1000 फीट ऊपर फंस गई. काफी मशक्कत के बाद वहां मौजूद पर्यटक एवं कर्मियों की मदद से उसे बचाया जा सका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

क्या वजह है कि बिहार के इस गांव में प्याज लहसुन खाने पर लगी है पाबंदी?
बिहार के IITians वाले गांव के बारे में तो हम सब ने पढ़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा गांव (why onion garlic ban in triloki bigha village) है जहां प्याज लहसुन पर पाबंदी है? आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगा न. चौंकिये नहीं इस खबर को पढ़ें..

Crime In Gopalganj: पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, उपसरपंच समेत 5 घायल
गोपालगंज में दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fight Between Two Groups In Gopalganj) की घटना सामने आयी है. पड़ोसी के घर में पानी जाने की वजह से मारपीट हुई. इस दौरान उपसरपंच समेत 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर..

मोकामा टाल में काफी कम दलहन की पैदावार, जलजमाव की वजह से लेट से हुई थी बुआई
दाल का कटोरा कहा जाने वाला मोकामा टाल में प्रकृति की मार से कराह रहा है. टाल में जलजमाव होने की वजह से इस बार एक महीने लेट से दलहन की बुआई शुरू हुई. जिसके वजह से इस दलहन और तेलहन की पैदावार काफी कम हुई. वहीं, कम पैदावार से किसान काफी मायूस हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

CPI (ML) के विधायक सुदामा प्रसाद की बिगड़ी तबीयत, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामा (Ruckus In Bihar Assembly ) करने पर सीपीआई एमएल के सदस्यों को मार्शल आउट कर दिया. इसके बाद नाराज सदस्य सदन के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान सीपीआई एमएल के विधायक सुदामा प्रसाद की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया. पढ़ें पूरी खबर..

माले विधायकों को मार्शल ने विधानसभा से किया बाहर, वेल में कर रहे थे नारेबाजी
बिहार विधानसभा की कार्यवाही हंगामे (Ruckus In Bihar Assembly ) के साथ शुरू हुई. हंगामा करते हुए माले के सदस्य हाथों में पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे गए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को विपक्षी सदस्यों से पोस्टर छीनने का निर्देश दिया. मार्शल ने सदस्यों से पोस्टर छीना और सभी को सदन से बाहर निकाल दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details