बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: पढ़ें बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें - ईटीवी बिहार न्यूज

राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद दिवस (Shaheed Diwas 2022) पर भगत सिंह और समाजवादी नेता लोहिया को नमन किया. इस दौरान प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य राजकीय समारोह कारगिल चौक के पूरब शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रतिमा स्थल प्रांगण में आयोजित किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

top ten news of bihar
बिहार की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 23, 2022, 7:04 PM IST

राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने शहीदों को किया नमन, भगत सिंह और लोहिया को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद दिवस (Shaheed Diwas 2022) पर भगत सिंह और समाजवादी नेता लोहिया को नमन किया. इस दौरान प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य राजकीय समारोह कारगिल चौक के पूरब शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रतिमा स्थल प्रांगण में आयोजित किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Hyderabad Fire Incidence: कटिहार के 3 लोगों की मौत, परिजन बोले- 'घर आने वाला था राजेश, सुबह फोन की घंटी बजते ही..'
सिकंदराबाद में भीषण आग (Fire in Secunderabad) लगने की वजह से बिहार के 11 लोगों की झुलसकर मौत (Death Of Laborers Of Bihar In Secunderabad) हो गई है. इस हादसे में कटिहार जिले के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है. पढ़ें पूरी खबर..

सिकंदराबाद अग्निकांड पीड़ितों के लिए बिहार सरकार का मुआवजा नाकाफी, बढाई जाए राशि: कांग्रेस
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में भीषण अग्निकांड (Fire in Secunderabad) में बिहार के 11 लोगों की झुलसकर मौत (Death Of Laborers Of Bihar In Secunderabad) हो गई है. हादसे पर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा कि सिकंदराबाद हादसे में मृतकों के परिजनों को दिया जाने वाला 2 लाख का मुआवजा उचित नहीं है. वहीं, संजय मयूख ने कहा कि हादसे पर विपक्ष राजनीति ना करें.

जहरीली शराब से मौत पर तेजस्वी का हमला, पूछा- 'मौत के बाद क्यों पोस्टमार्टम नहीं कराती सरकार?'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब (Poisonous Liquor Death Case) से हो रही मौतों को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरे मामलों की लीपापोती में लगा है. मौत होने पर आखिर पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया जाता है? पढ़ें पूरी खबर..

देवेंद्र यादव की घर वापसी, अपनी पार्टी 'समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक' का किया RJD में विलय
वीपी सिंह और एचडी देवगौड़ा की सरकार में मंत्री रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव (Former Union Minister Devendra Yadav) ने अपनी पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक का आरजेडी में विलय (Samajwadi Janata Dal Democratic Merged With RJD) कर दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तमाम झंझावातों को झेलते हुए जिस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं और जात से जमात की ओर चलने का जो संकल्प है, उसे मजबूत बनाना है. आरजेडी को एटूजेड की पार्टी बनाना चाहते हैं.

बिहार कॉमर्स टॉपर को मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया सम्मानित, कहा- हौसला बुलंद हो तो संसाधन मायने नहीं रखता
श्रम संसाधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पाने वाले अंकित कुमार को सम्मानित (Minister Jivesh Mishra honored commerce topper) किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हौसला बुलंद हो तो संसाधन मायने नहीं रखता. इसको अंकित ने साबित कर दिया है.

खगड़िया में मंटू यादव से रंगदारी मामला: फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, पुलिस ने तेज की छापेमारी
18 मार्च की रात खगड़िया में मंटू यादव से रंगदारी और फायरिंग मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने छापेमारी तेज (Crime In Khagaria) कर दी है. मंटू यादव से पहले नामजद अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी देने से इनकार के बाद अपराधियों ने उसके घर पर चढ़कर कई राउंड फायरिंग की थी. पढ़ें पूरी खबर.

चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन
बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन हो गया. बुधवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. चारा घोटाला मामले में पूर्व सांसद आरके राणा सजायाफ्ता थे. रांची रिम्स में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए मंगलवार को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई: शराब लेकर देवघर से लौट रहे कपड़ा कारोबारी की सड़क हादसे में मौत, एक घायल
जमुई में सड़क हादसे (Road accident in Jamui) में एक कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर दस बोतल विदेशी शराब भी बरामद हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

हैदराबाद अग्निकांड : बिहार में मचा कोहराम, उजड़ गए 11 घर.. जब आई मौत की खबर
सिकंदराबाद में भीषण अग्निकांड (Major fire in Secunderabad) में बिहार के जिन 11 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 6 छपरा के आजमपुरा गांव के रहने वाले थे. जब आग लगी थी, तब सभी मजदूर सो रहे थे. एक को छोड़कर बाकी की उम्र 23 से 35 साल के बीच थी. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details