बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जहरीली शराब से अब तक 19 की मौत!, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. संदिग्ध परिस्थिति में बांका में 8, भागलपुर में 8 और मधेपुरा में 3 लोगों की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है सभी 19 लोगों की मौत (15 deaths due to spurious liquor in Bihar) का कारण जहरीली शराब हो सकती है. हालांकि, प्रशासन की ओर से मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

top ten news of bihar
बिहार की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 20, 2022, 7:12 PM IST

होली में नशेड़ियों को जो मिला वो गटक लिया.. बिहार में जहरीली शराब से अब तक 19 की मौत!
बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. संदिग्ध परिस्थिति में बांका में 8, भागलपुर में 8 और मधेपुरा में 3 लोगों की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है सभी 19 लोगों की मौत (15 deaths due to spurious liquor in Bihar) का कारण जहरीली शराब हो सकती है. हालांकि, प्रशासन की ओर से मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में पंचायती के दौरान एक शख्स को मारी गोली, भगदड़ में 6 लोग घायल
सिवान में दबंगों ने पंचायत के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार दी. वहीं गोलीबारी के बाद हुए भगदड़ में 6 लोग जख्मी (Many Injured During firing In Siwan) हो गये. गोली लगने के कारण घायल हुए व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य घायलों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

LIVE VIDEO: डिवाइडर से टकराने के बाद यूं हवा में उछली कार, फिर जमीन पर कई बार पलटी
समस्तीपुर में एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद वो बेकाबू होकर हवा में उछल पड़ी (Car Collided with Divider in Samastipur) और कई बार पलटी मारी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

रजौड़ा की घटना को राकेश सिन्हा ने बताया गहरी साजिश, कहा- सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की थी कोशिश
रजौड़ा की घटना पर राकेश सिन्हा का बयान (Rakesh Sinha Statement on Rajaura Incident) सामने आया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सांप्रदायिकता की सवारी नहीं करनी चाहिए. लिहाजा मेरी राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से अपील है कि मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

मुकेश सहनी पर BJP नेता का बड़ा हमला, कहा- 'वो जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद'
उत्तर प्रदेश में मुकेश सहनी के लिए विधानसभा चुनाव लड़ना महंगा पड़ गया है. यूपी फतह करने के बाद बीजेपी ने खिलाफत करने वाले दलों को उनकी राजनीतिक हैसियत बताना शुरू कर दिया (BJP attack on VIP Chief Mukesh Sahni) है. बीजेपी के निशाने पर मुकेश सहनी (Mukesh Sahni on BJP target) की पार्टी वीआईपी है. पढ़ें पूरी खबर..

Suspicious Death in Bhagalpur: भागलपुर में संदिग्ध हालत में 4 और लोगों की मौत, कई बीमार
भागलपुर में संदिग्ध मौत (Suspicious Death in Bhagalpur) का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. विश्विद्यालय थाना क्षेत्र में 4 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में भी 4 लोगों की संदिग्ध मौत की खबर है. वहीं, दर्जनों लोगों के बीमार होने से इलाके में खलबली मच गई है. कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि इन सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

लालू के साथ आए शरद, तेजस्वी की मौजूदगी में अपनी पार्टी LJD का RJD में किया विलय
पूर्व केंद्रीय शरद यादव ने अपनी पार्टी एलजेडी का आरजेडी में विलय किया (Sharad Yadav Merged His Party LJD With RJD) है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का आरजेडी में विलय होना इस बात को बताता है कि ये वक्त की मांग है. अभी हमारा ध्यान विपक्ष को एकजुट करना है. उसके बाद हम इसके उपर विचार किया जाएगा कि विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा.

जमुई: होली के दिन बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, 5 घरों पर की फायरिंग, 4 घायल
जमुई में पांच घरों में बदमाशों ने जमकर (Criminals Firing in Five Houses in Jamui) उत्पात मचाया. पुआल नहीं देने से नाराज बदमाशों ने पुंज में आग लगाने के साथ-साथ घरों में तोड़फोड़ कर, फायरिंग भी की. घटना में चार लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बांका में हैवानियत! 8 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद फोड़ी आंख, हत्या कर शव को नाली में छिपाया
बांका में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी (Misdeed with innocent Girl in Banka) का मामला सामने आया है. आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को एक नाली नुमा गुफा में बालू से ढक दिया था. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी फरार है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द से जल्द फरार आरोपी को पकड़कर फांसी की सजा देने की मांग की.

शेखपुरा में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत, मातम में बदली होली
शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड में होली खेलकर नहाने गए एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत (Teenager dies due to drowning in Sheikhpura) हो गयी. किशोर की मौत की खबर से होली का माहौल मातम में बदल गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details