बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की 10 बड़ी खबरें

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने लालू परिवार की संपत्ति का मामला उठाया (Neeraj Kumar Raised Issue of Lalu Family Property) है. सदन में उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि पटना जिले में परिवहन विभाग का बजट 394 करोड़ का है, जबकि लालू परिवार की संपत्ति 396 करोड़ की है. मेरी मांग है कि अगर बिहार लैंड सीलिंग एक्ट का उल्लंघन हुआ है तो कानूनी कार्रवाई के तहत उस संपत्ति पर न्यायिक बुलडोजर चलना चाहिए.

top ten news of bihar
बिहार की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 14, 2022, 7:15 PM IST

'परिवहन विभाग का बजट 394 करोड़ और लालू परिवार की संपत्ति 396 करोड़ की, न्यायिक बुलडोजर चलना चाहिए'
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने लालू परिवार की संपत्ति का मामला उठाया (Neeraj Kumar Raised Issue of Lalu Family Property) है. सदन में उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि पटना जिले में परिवहन विभाग का बजट 394 करोड़ का है, जबकि लालू परिवार की संपत्ति 396 करोड़ की है. मेरी मांग है कि अगर बिहार लैंड सीलिंग एक्ट का उल्लंघन हुआ है तो कानूनी कार्रवाई के तहत उस संपत्ति पर न्यायिक बुलडोजर चलना चाहिए.

पांचवीं क्लास के बच्चे की चमड़ी उधेड़ने वाला शिक्षक गिरफ्तार, शोर करने पर की थी बेरहमी से पिटाई
बेतिया में पांचवीं क्लास के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने वाला शिक्षक गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. आरोपी शिक्षक राजेश कुमार राय ने बच्चे की चमड़ी उधेड़ दी थी. बच्चा हॉस्पिटल में भर्ती हो गया था. बच्चे के बयान पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पढ़ें रिपोर्ट..

सहरसा में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, अपराधी लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार
सहरसा में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मार दी. मौके पर ही सीएसपी संचालक की मौत (Crime In Saharsa) हो गयी. अपराधी बैग लेकर मौके से फरार हो गए. बैग में 5 से 10 लाख कैश और लेपटॉप होने की बात कही जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

हाजीपुर में पशुपति पारस ने MLC उम्मीदवार के लिए मांगे वोट, PM मोदी और CM नीतीश की जमकर की तारीफ
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने वैशाली एमएलसी चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी भूषण कुमार के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने पीएम और सीएम की नीतियों की जमकर तारीफ की. पढ़ें रिपोर्ट..

बिहार विधानसभा में स्पीकर से भिड़े CM नीतीश, विपक्ष ने दी नसीहत- 'सदन की गरिमा की चिंता करे NDA'
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में उस वक्त अजीब माहौल हो गया, जब विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आमने-सामने आ गए. दोनों नेताओं के बीच जमकर कहासुनी हुई. विपक्ष ने सरकार को पूरे घटनाक्रम को लेकर नसीहत देते हुए कहा कि एनडीए सदन की गरिमा की चिंता करे.

Crime in Khagaria: खगड़िया में अपराधियों ने व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 गिरफ्तार
खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने व्यवसायी को निशाना बनाकर फायरिंग (Criminals Fired on Businessman in Khagaria) की. हालांकि इस घटना में व्यवसायी बाल-बाल बच गया. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला के शौचालय का ग्रिल काटकर 4 मरीज फरार
कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला से चार मरीज फरार (Four Patient escaped from Koilwar Mental Hospital) हो गए. इस बात का पता चलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फरार मरीजों की तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी में पेयजल के लिए त्राहिमाम, एक चापाकल से सैकड़ों लोग भरते हैं पानी
राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में इन दिनों पेयजल का संकट (Drinking Water Crisis in Masaurhi) बना हुआ है. गर्मी में मसौढ़ी प्रखंड के दर्जनों गांवों में नल खराब हैं. जिससे इन गांवों के सैकड़ों लोग एक नल से पानी भर रहे हैं. पानी भरने को लेकर कई बार ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है.

Purnea MLC Election: NDA उम्मीदवार दिलीप जायसवाल ने किया नामांकन, गीत गाकर वोट की अपील
बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 16 मार्च है. ऐसे में प्रत्याशियों के नोमिनेशन फाइल करने का सिलसिला जारी है. पूर्णिया एमएलसी सीट (Bihar MLC Election) से एनडीए प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर..

होली में हुड़दंग करने वाले सीधे जाएंगे जेल, मसौढ़ी पुलिस की है पूरी तैयारी
मसौढ़ी में होली पर्व के दिन हुड़दंग करने वाले और होलिका दहन के दिन लुक्वारी फेकने वालों पर मसौढ़ी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इस दौरान एएसपी वैभव शर्मा (ASP Vaibhav Sharma) ने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी किए जाने पर प्रशासन सख्ती से निपटेगा. आगे पढ़ें पूरी खबर..

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details