बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7PM: उमेश कुशवाहा का चिराग पासवान पर हमला, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार बचाओ मार्च (Bihar Bachao March in Patna) पर IT गोलंबर के पास पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वहीं से चिराग पासवान और उनके साथ मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर सचिवालय थाने पहुंची. चिराग पासवान को छुड़ाने के लिए उनकी मां रीना पासवान ने बॉण्ड भरकर अपने साथ ले गईं. इसके बाद 5 नेताओं के साथ चिराग राजभवन पहुंचे और अपना ज्ञापन सौंपा.

अब तक की बड़ी खबरें
अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 15, 2022, 7:23 PM IST

बिहार बचाओ मार्च: LJPR का हंगामा से लेकर ..राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने तक की पूरी कहानी
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार बचाओ मार्च (Bihar Bachao March in Patna) पर IT गोलंबर के पास पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वहीं से चिराग पासवान और उनके साथ मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर सचिवालय थाने पहुंची. चिराग पासवान को छुड़ाने के लिए उनकी मां रीना पासवान ने बॉण्ड भरकर अपने साथ ले गईं. इसके बाद 5 नेताओं के साथ चिराग राजभवन पहुंचे और अपना ज्ञापन सौंपा.

उमेश कुशवाहा का चिराग पासवान पर हमला- 'बेहतर होता कि वो अपना समय पार्टी को ठीक करने में लगाते'
पटना में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) ने चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार बचाओ मार्च निकाला. जिस पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 'बिहार में विकास हो रहा है, चिराग अपनी पार्टी पर ध्यान दें.'

लालू के दोषी करार होने पर बोले तेजस्वी- 'निराश होने की जरूरत नहीं, ऊपरी अदालत से इंसाफ जरूर मिलेगा'
चारा घोटाला मामले में लालू दोषी (Lalu Guilty in Fodder Scam Case) करार दिए गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि जो फैसला आया है, वह लोअर कोर्ट का फैसला है. यह अंतिम निर्णय नहीं है. हम लोग इसके खिलाफ ऊपरी अदालत में भी जाएंगे. उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा.

दरभंगा ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुए थे सस्पेंड
मुजफ्फरपुर में आय से अधिक संपत्ति मामला (Disproportionate Assets Case) में दरभंगा ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार गिरफ्तार कर लिया गया.

Arwal: हर्ष फायरिंग में दुल्हन की भाभी की मौत, शादी निपटाकर परिजन शव लेकर हुए फरार
अरवल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Arwal) में दुल्हन की भाभी को गोली लग गई थी. जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में शादी निपटाकर शव को लेकर फरार हो गए.

दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने के मामला: गर्भवती महिला के बाद भाई ने भी PMCH में तोड़ा दम
दरभंगा में जमीन विवाद (Land Dispute in Darbhanga) में भू-माफियाओं द्वारा तीन लोगों को जिंदा जलाने के मामले में गंभीर रूप से झुलसे संजय झा की मौत (Seriously scorched Sanjay Jha dies in PMCH) हो गई, वहीं इससे पहले गर्भवती महिला पिंकी झा की भी मौत हो गई थी.

Lakhimpur-Kheri violence : आशीष मिश्रा जेल से रिहा
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा हो गए हैं. बता दें कि आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे हैं. उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.

पटना में कैसा खेल! ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर, बोला- हर सप्ताह पहुंचाता था थाने को 'चढ़ावा'
बिहार में शराबबंदी के बाद से राजधानी पटना में सूखे नशे का कारोबार (Drugs Smuggling In Patna) बड़े पैमाने फल फूल रहा है. पटना पुलिस लगातार ऐसे गिरोह को पकड़ रही है. वहीं गिरफ्तार धंधेबाज भी पुलिस पर कारोबार में मिलीभगत होने का आरोप लगा रहे हैं.

VIDEO: शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दावा करने वाले चिराग के कार्यकर्ताओं का उत्पात देखिए, कैसे पुलिस गाड़ी पर बरसाए ईंट-पत्थर
बिहार बचाओ मार्च (Bihar Bachao March) के दौरान से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है, उसमें चिराग के कार्यकर्ताओं का उत्पात साफ-साफ नजर आ रहा है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दावा करने वाले एलजेपीआर कार्यकर्ताओं ने पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ (LJPR Workers Vandalized Police Vehicle) करते नजर आ रहे हैं.

'चाचा से लड़ाती थी इश्क'..पति ने बेवफाई के आरोप में पत्नी को मारा चाकू
वैशाली में पति ने अवैध संबंध के आरोप में पत्नी को चाकू मारा (Husband stabed his wife in Vaishali), जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details