बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - Theft in Balaji Agency godown In Darbhanga

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पंचतत्व में विलीन हो गईं. पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत लता मंगेशकर को अंतिम विदाई दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम उद्धव ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, शरद पवार, पीयूष गोयल, राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान सहित सैकड़ों दिग्गज हस्तियों ने शिवाजी पार्क पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान देश भर में लता मंगेशकर के प्रशंसकों ने भी नम आंखों से स्वर कोकिला को अंतिम विदाई दी. लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी.

TOP 10 @9PM
TOP 10 @9PM

By

Published : Feb 6, 2022, 9:12 PM IST

पंचतत्व में विलीन हुईं सुरों की साधिका लता मंगेशकर, भाई ने दी मुखाग्नि, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पंचतत्व में विलीन हो गईं. पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत लता मंगेशकर को अंतिम विदाई दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम उद्धव ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, शरद पवार, पीयूष गोयल, राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान सहित सैकड़ों दिग्गज हस्तियों ने शिवाजी पार्क पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान देश भर में लता मंगेशकर के प्रशंसकों ने भी नम आंखों से स्वर कोकिला को अंतिम विदाई दी. लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी.

Lata Mangeshkar Demise: लोक गायिका शारदा सिन्हा बोलीं- 'अपूरणीय क्षति को नहीं किया जा सकता पूरा'
मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन (Legendary Singer Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. वह 92 साल की थीं. उनके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. मशहूर लोक गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ना भूतो ना भविष्यति कभी भी इस अपूरणीय क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है.

लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख
मशहूर गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. उनके निधन पर फिल्म से लेकर राजनीतिज्ञों ने दुख प्रकट किया है.

Lata Mangeshkar Demise: बिहार के राजनेताओं ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, कहा-'संगीत के एक युग का हुआ अंत'
मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन (Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों ने भी स्वर कोकिला को नमन (Bihar Political Leaders on Lata Mangeshkar Demise) किया है.

प्रदीप के गीत को देश की आत्मा का गीत बना गईं लताजी, बिहार-झारखंड के साहित्यकारों का था दीदी से जुड़ाव
भारत रत्न लता मंगेशकर का जुड़ाव बिहार झारखंड के साहित्यकारों से रहा है. बिहार के साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के उपन्यास पर आधारित फिल्म तीसरी कसम में पार्श्व गायिका की भूमिका दीदी ने भी निभाई थी. इसके अलावा भी के साहित्यकारों में दीदी के प्रति अगाध श्रद्धा थी. बिहार के साहित्यकारों का दीदी से जुड़ाव पर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान, 'मुझे समझौते की दी होती जिम्मेवारी तो सीट शेयरिंग में नहीं होती दिक्कत'
बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Elections) में आरजेडी और कांग्रेस के बीच सियासी सरगर्मी काफी तेज है. एक तरफ दोनों दल अपने उम्मीदवारों को उतारने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि अभी वक्त है, वक्त से सारा काम हो जाएगा. पढ़ें रिपोर्ट..

चोरों ने चुराया करोड़ों का खजाना तो वहीं लगाई 'चार पैग', गोदाम में रातभर चली दारू पार्टी...
दरभंगा में चोरों ने एक गोदाम में (Theft in Balaji Agency godown In Darbhanga) चोरी करने के बाद वहीं पर शराब पार्टी की. फिर करीब ढाई करोड़ रुपये के सामान लेकर (2.5 crore Products looted in Darbhanga) फरार हो गए. सुबह होने के बाद गोदाम से शराब की दो बोतलें और पांच गिलास बरामद की गई है.

एक ऐसा बंगला, जिसमें रहने वाले मंत्री काफी समय से पूरा नहीं कर पाते अपना कार्यकाल, अब मुकेश सहनी को लेकर भी कयास!
मंत्रियों का कई बंगला हमेशा चर्चा में बना रहता है. तेजस्वी यादव के कारण पांच देश रत्न मार्ग कभी चर्चा में रहा था. वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस 6 स्टैंड रोड बंगला में पिछले कई मंत्रियों ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. फिलहाल पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) इस बंगला में रह रहे हैं लेकिन बीजेपी से बढ़ते विवाद के कारण उनको लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं.

कांग्रेस ने शुरू किया डिजिटल सदस्यता अभियान, बिहार में 32 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
बिहार कांग्रेस डिजिटल माध्यम से लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ेगी (Congress Will Add People in Party Through Digital Medium) और संगठन का विस्तार करेगी. कांग्रेस राज्यसभा सांसद सह बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी रिपुन बोरा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस काफी कमजोर है. हम चाहते हैं कि सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ें और इस बार सदस्यता अभियान डिजिटल माध्यम के जरिए चलाया जाएगा.

JDU के 12 प्रकोष्ठों का पुनर्गठन, ललन सिंह ने RCP के बनाए 30 सेल किए थे भंग
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते आरसीपी सिंह ने जिन प्रकोष्ठों का गठन किया था, उसे बाद में ललन सिंह ने भंग कर दिया. अब नए सिरे से s12 प्रकोष्ठ का गठन (JDU Cells Constitute Again) किया गया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस बावत विशेष जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details