बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 'नल जल योजना' की लोकसभा में गूंज: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - हर घर नल का जल योजना

बिहार की नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) ने सितंबर 2016 में आधिकारिक तौर पर हर घर नल का जल योजना की शुरुआत की थी. इस योजना से अब तक 152.16 लाख नल कनेक्शनों को पेयजल उपलब्ध कराया गया है. इसका मकसद बिहार के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है.

TOP 10 @7 PM
TOP 10 @7 PM

By

Published : Feb 3, 2022, 7:07 PM IST

लोकसभा में बिहार के 'नल जल योजना' की गूंज, देखें कैसे आपस में ही भिड़ गए BJP-JDU के सांसद
बिहार की नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) ने सितंबर 2016 में आधिकारिक तौर पर 'हर घर नल का जल' योजना की शुरुआत की थी. इस योजना से अब तक 152.16 लाख नल कनेक्शनों को पेयजल उपलब्ध कराया गया है. इसका मकसद बिहार के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है.

'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने कहा कि एनडीए में कोई खुश नहीं है. मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा हमारे साथ आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बस चार दिन रुक जाइये, 110 परसेंट सभी लोग साथ आएंगे.

गायघाट बालिका गृह कांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं ऐसी घटनाएं'
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड (Muzaffarpur Shelter Home Case) मामले में 'बड़े तोंद वाले और मूंछ वाले अंकल' का नाम सामने आया था. क्या उस मामले में अब तक कुछ हुआ? किसी को सजा मिली? इसका जवाब प्रदेश की सरकार को देना चाहिए.

'डबल इंजन' की सरकार में भी बिहार की उपेक्षा, राष्ट्रीय परियोजना में शामिल नहीं 'कोसी मेची नदी जोड़ योजना'
आम बजट 2022 (Union Budget 2022) में भारत की 5 नदी जोड़ परियोजना में बिहार की एक भी योजना शामिल नहीं है. देश की दूसरी सबसे बड़ी परियोजना कोसी मेची नदी जोड़ योजना को भी इस राष्ट्रीय परियोजना में शामिल नहीं किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि डबल इंजन की सरकार में बाढ़ और सुखाड़ से निजात को लेकर केंद्र सरकार का रवैया उपेक्षा पूर्ण है.

बिहार सरकार ने जारी की व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी की अधिसूचना, जानें आम आदमी के लिए कितना है फायदेमंद
केन्द्र सरकार के बाद बिहार सरकार ने भी व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी की अधिसूचना जारी (Vehicle Scrap Policy Guideline Bihar) कर दी है. माना जा रहा है कि इस पॉलिसी से रोजगार के नए अवसर, प्रदूषण में कमी, राजस्व में बढ़ोत्तरी जैसे कई फायदे की बात कही जा रही है.

औरंगाबाद के पिछुलिया जंगल में एनकाउंटर, पुलिस और नक्सलियों में दर्जनों राउंड फायरिंग
औरंगाबाद के पिछुलिया जंगल (Pichuliya forest of Aurangabad) में पुलिस और नक्सलियों में पिछले कई घंटों से मुठभेड़ (Encounter in Aurangabad) जारी है. दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलने की सूचना है.

बोले SSB के मुख्य अधिकारी टी डोरजाई- नक्सलियों के खिलाफ लखीसराय में मिली सफलता पूरी टीम की कामयाबी
बिहार के लखीयराय में बुधवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ (Naxali Killed In Lakhisarai) में मिली सफलता के बाद एसएसबी के हौसले काफी बुलंद हैं. एसएसबी के मुख्य अधिकारी टी डोरजाई ने कहा कि पूरी टीम नकस्लियों के खिलाफ अभियान में जुटी है, लखीसराय में ये अभियान आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा.

सीतामढ़ी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी के डर से चुप रही बच्ची
बिहार के सीतामढ़ी में 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Molestation With Minor Girl In Sitamarhi) किया गया है. इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गए. छात्रा ने एक दिन बाद अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. फिलहाल घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कमजोर दिल वाले ना देखें.. ट्रक ने रिटायर्ड शिक्षक को रौंदा, VIDEO देख लोगों को हत्या की आशंका
वैशाली (Road Accident In Vaishali) से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है. एक युवक पैदल चल रहा था जिसे ट्रक ने रौंद दिया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.

पंचायत परिषद की सरकार से डिमांडः मुखिया को विधायकों जैसी मिले सुख सुविधा, सुरक्षा का भी हो इंतजाम
पंचायत परिषद (Panchayat Parishad Demand) ने सरकार से डिमांड की है कि मुखिया को भी विधायकों जैसी सुख सुविधा दी जाए. बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक में ये मांग उठाई गई. जहां पंचायत प्रतिनिधि संघ ने शासन प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन चलाने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details