बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10@9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - विधान परिषद चुनाव

एक बार फिर से आरजेडी में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस साल पार्टी के सांगठनिक चुनाव होना हैं. बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चुनाव होगा. 10 फरवरी को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) बुलाई गई है, जिसमें संगठित चुनाव का शेड्यूल जारी होगा. ऐसे में क्या बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Feb 2, 2022, 9:06 PM IST

RJD के बिग BOSS बनेंगे तेजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिलेगी पार्टी की बागडोर!
एक बार फिर से आरजेडी में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस साल पार्टी के सांगठनिक चुनाव होना हैं. बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चुनाव होगा. 10 फरवरी को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) बुलाई गई है, जिसमें संगठित चुनाव का शेड्यूल जारी होगा. ऐसे में क्या बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है.

घोंघी कोड़ासी जंगल पहुंची ETV भारत की टीम, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की ग्राउंड रिपोर्ट
लखीसराय में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Encounter between Naxali and Police In Lakhisarai) में 2 नक्सली ढेर हो गए. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम जिले के घोंघी कोड़ासी जंगल में पहुंची और पूरे ऑपरेशन को लेकर सुरक्षाबल से जानकारी ली.

RRB NTPC हंगामा मामला : सभी 6 आरोपी शिक्षकों को पुलिस ने भेजा नोटिस, अपना पक्ष रखने का दिया मौका
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट में धांधली (RRB NTPC Exam Result fraud) में धांधली को लेकर राजेंद्र नगर स्टेशन पर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था. जिसमें गिरफ्चार किए गए 4 आरोपियों ने 6 शिक्षकों पर उकसाने का आरोप लगाया था. सभी आरोपित शिक्षकों को बुधवार को नोटिस जारी किया गया है.

VIP पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में की आरक्षण की मांग, CM नीतीश को लिखा पत्र
वीआईपी ने पत्र में लिखा कि बिहार में विधान परिषद की सीट को लेकर अभी तक किसी भी तरह के आरक्षण की व्यवस्था नहीं है, जो सही नहीं है और इससे सामाजिक न्याय का जो नारा है, वो कमजोर हो रहा है. इसीलिए पार्टी मांग करती है कि इसमें सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिले.

नासा की दो तस्वीरें डालकर संजय झा ने कहा- 'आसमान से भी दिखता है बिहार का विकास'
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अपने ट्वीटर हैंडल से दो तस्वीरें शेयर कीं. दोनों तस्वीरें इकोनॉमिक सर्वे 2022 के हवाले से ली गई हैं. बताया गया है कि तस्वीरें नासा द्वारा जारी की गई हैं. तस्वीरें 2012 और 2021 की हैं. उन्होंने दोनों तस्वीरों की चमक का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार को अंधकार से प्रकाश में पहुंचाया है.

Bihar Intermediate Exam: 1471 केंद्रों पर हुई परीक्षा, 103 छात्र निष्कासित
बिहार में इंटर की परीक्षा में दूसरे दिन 103 छात्र निष्कासित किए गए. इनमें से नालंदा में सबसे अधिक 30 छात्र निष्कासित किए गए. प्रदेशभर से 16 इंपर्सनेटर्स यानी कि दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी पकड़े गए.

इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़, अवैध नर्सिंग होम में फिजिशियन करते हैं ऑपरेशन
पश्चिम चंपारण के बगहा में अवैध नर्सिंग होम ( Physicians Done Surgery In Bagaha ) का संचालन धड़ल्ले से जारी है. यहां फिजिशियन मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. आलम यह है कि इन फर्जी अस्पतालों में सरकारी चिकित्सकों के नेम प्लेट का उपयोग कर फिजिशियन सर्जरी भी करते हैं.

बिहारी दिमाग ने पकड़ा Google की ये बड़ी गलती.. कंपनी ने रिसर्च में किया शामिल, मिलेगा इनाम!
ऋतुराज ने कहा कि गूगल में गलती खोजने के बाद उसने गूगल को मेल कर इसकी जानकारी दी. सूचना के एक दिन के बाद गूगल ने भी छात्र को मेल कर उन्हें जानकारी दी कि उनके साइट में खोजी गई गलती है और उन्हें अपने रिसर्च में शामिल कर लिया है. बताया जाता है कि गूगल अपने साइट में गलती ढूंढने वालों को इनाम भी देती है.

वित्त मंत्री ने जिस ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर, बिहार में गंगा किनारे पहले से फल-फूल रहा
आईटीआई की पढ़ाई करने वाले पटना के रंजीत कुमार ने प्राइवेट जॉब को छोड़कर खेती-किसानी को अपनाया है. पिछले दो सालों से ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) के जरिए वे लाखों की कमाई कर रहे हैं. वे कहते हैं कि जैविक खेती न केवल आमदनी के लिए लिहाज से अच्छी है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर है. रंजीत के मुताबिक जैविक खेती को बढ़ावा (Government Encourages Organic Farming) देने की जरूरत है.

Pro Kabaddi League : पटना पायरेट्स ने यूपी योद्धा से लिया बदला, 35 के बदले 37 प्वाइंट से हराया
प्रो कबड्डी लीग में आज पटना पायरेट्स के सामने यूपी योद्धा की टीम उतरी. यूपी योद्धा को हार का सामना सामना करना पड़ा. इससे पहले लीग में यूपी योद्धा ने पटना को हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details