MLC चुनाव में कांग्रेस- RJD की राह हुई अलग, बोले जगदानंद- 'तेजस्वी जल्द करेंगे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान'
ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और आरजेडी के बीच समझौता नहीं हो सका है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि, सभी 24 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, कांग्रेस को सीट देने के सवाल पर वे कन्नी काट गए.
हमारे पास प्रत्याशियों की कमी नहीं, सभी 24 सीटों पर MLC का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: अजीत शर्मा
'कांग्रेस वैसे छह से सात सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन बात नहीं बनी तो कोई बात नहीं है. अब हम लोग सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और बहुत जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर देंगे.'
मांझी का छलका दर्द, बोले- कसक तो है.. सभी पार्टियों की सहमति से नहीं हुआ NDA में सीटों का बंटवारा
मांझी ने कहा कि जब हम राजद के साथ महागठबंधन में थे, तो वहां भी हमसे बिना कोई बात किए लोग खुद निर्णय ले लेते थे. यही वजह है कि हम महागठबंधन (Mahagathbandhan) से अलग हो गए. अभी एनडीए में भी एमएलसी चुनाव को लेकर हमसे कोई राय नहीं ली गई.
सुनिए वित्त मंत्री जी.. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा की उम्मीद, बोले- 'बिहार के लिए आम बजट में होगा खास'
बजट से बहुत उम्मीद है. यह भारत की विकास की गाथा को तय करेगा. 7 साल से सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर बजट (Union Budget 2022) पेश कर रही है. इस बजट में बिहार के लिए भी खास होगा. यह कहना है श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा का.
बिहार की पहली महिला कमांडो टीम को कब मिलेगी जिम्मेदारी? बोले ADG- 'अन्य को कर रही हैं ट्रेंड'
बिहार की पहली महिला कमांडो (Bihar First Women Commandos Team) की टीम को आजतक न तो वीआईपी सुरक्षा में तैनात किया गया और ना ही विशेष तौर पर गठित एजेंसी में ही. वहीं पुलिस मुख्यालय के एजीडी का कहना है कि ये सभी कमांडो अब अन्य महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देंगी.