बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में गणतंत्र दिवस की धूम, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - राज्यपाल फागू चौहान

73वें गणतंत्र दिवस को लेकर पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान पूरी तरह से सजा हुआ है. राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति व कई मंत्री समेत सभी आला अधिकारी गांधी मैदान में हो रहे समारोह में मौजूद हैं. पढ़ें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें..

TOP TEN NEWS
NEWS OF BIHAR

By

Published : Jan 26, 2022, 9:10 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 9:17 AM IST

पटना के गांधी मैदान से 73वां गणतंत्र दिवस समारोह LIVE
पटना: 73वें गणतंत्र दिवस को लेकर पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान पूरी तरह से सजा हुआ है. राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति व कई मंत्री समेत सभी आला अधिकारी गांधी मैदान में हो रहे समारोह में मौजूद हैं. सुरक्षाबलों की 14 टुकड़ियां परेड में शामिल हो रही हैं. तो वहीं 7 विभागों की झांकियां भी निकाली जा रही है. कोरोना के कारण इस बार विशेष एहतियात बरती जा रही है. इस बार कोरोना के कारण दर्शकों को आमंत्रित नहीं किया गया है.

Republic Day 2022: इस वजह से मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, जानिए क्या है इतिहास और महत्व
गणतंण दिवस के कार्यक्रम में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना द्वारा भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत का प्रदर्शन किया जाता है. इसके साथ ही, राजपथ पर विभिन्न प्रदेशों की झाकियां निकलती हैं, जो उनके राज्यों की संस्कृति को दिखाती हैं.

विधायक गोपाल मंडल के सामने महिला ने लगाया आरोप- 'हथियार के बल पर कब्जा करना चाहते हैं फ्लैट'
जदयू के दबंग विधायक गोपाल मंडल पर ऑन कैमरा जबरन फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप (MLA Gopal Mandal Accused Of Occupying Flat) लगाया गया है. विधायक के सामने कैमरे पर फ्लैट की मालिक ममता देवी ने उन पर हथियारों के बल पर फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. जहां मौजूद गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Crime In Patna: मिठाई व्यवसायी के घर लाखों की लूट, भागते हुए एक अपराधी को लोगों ने दबोचा
पटना में अपराधियों ने एक बार फिर मिठाई व्यवसायी के यहां लाखों की लूट (Crime In Patna) की घटना को अंजाम दिया है. लूट की यह वारदात कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड देव कुंज अपार्टमेंट स्थित दाऊजी स्वीट्स के मालिक के फ्लैट में की गई है. इस दौरान एक अपराधी को लोगों ने दबोचा लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में सरकार के रोजगार देने का दावा खोखला, मनरेगा में तय लक्ष्य का आधा भी नहीं दिया काम
सरकार जल जीवन हरियाली योजना के तहत मजदूरों को काम दिलाने की बात कह रही है. ऐसे में भी अगर रोजगार नहीं मिला तो काम की तलाश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तरह ही तीसरी लहर के बाद भी बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन होगा.

स्कूल की लापरवाही से परीक्षा से वंचित छात्र ना हों निराश, बिहार बोर्ड ने की है ये विशेष व्यवस्था
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि ऐसे विद्यार्थी को वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के अनुरूप ही परीक्षाफल डिवीजन के साथ प्रकाशित किया जाएगा.

Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी, यहां चेक करें अपने शहर का रेट
तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज (Petrol Diesel Price Today) भी कोई खास परिवर्तन नहीं किया है. कुछ जिलों में इनकी कीमतें कहीं स्थिर, ताे कहीं बढ़ोतरी हुई है.

लखीसराय में 2 लोगों को नक्सलियों ने किया अगवा, सर्च ऑपरेशन जारी
लखीसराय में करीब दो दर्जन की संख्या में नक्सलियों ने गांव में घुसकर बाप-बेटे को अगवा कर लिया है. पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुट गई है.

RRB-NTPC Protest: रेल ट्रैक पर उतरे हजारों छात्र, नवादा में रेल इंजन में लगाई आग, पूरे बिहार में बवाल
RRB NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप में अभ्यर्थियों में आक्रोश है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जहां सूबे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया, वहीं नवादा में निरीक्षण करने वाली रेल इंजन में आग लगा (NTPC Students Set Fire to Rail Engine) दी. पढ़ें/देखें रिपोर्ट....

पप्पू यादव बोले- बिहार में मजबूरी की सरकार, 'जोरन' हैं नीतीश कुमार
जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव (Jan Adhikar Party Supremo Pappu Yadav) ने कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में मजबूरी की सरकार है. जेडीयू और बीजेपी के बीच नूरा कुश्ती का खेल तो लंबे समय से चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधान परिषद लोकतंत्र के लिये खतरा है. हम आयेंगे तो विधान परिषद बंद कर दें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 26, 2022, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details