गजबे का ज्ञान दे रहे हैं जीतन राम मांझी.. 'शरीफों की तरह रात में पीओ और चुपचाप सो जाओ'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान फिर से विवादित बयान दिया है. शराबबंदी (Prohibition Law in Bihar) के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी कानून लाए थे, तो हम सभी ने इसका समर्थन किया था. हम उस इलाके से आते हैं, जहां घरों में शराब बनाई जाती थी. लेकिन आज जो शराबबंदी पर कार्रवाई चल रही है, उसमें पक्षपात (Jitan Ram Manjhi On Bihar Prohibition Law) हो रहा है. साथ ही शराब पीने वालों को कहा है कि शरीफों की तरह रात 10 बजे के बाद पीओ और सो जाओ.
देख लीजिए नीतीश जी... आपके BJP वाले नेताजी तो 'बोतल के साथ नाच' रहे हैं
मधेपुरा के मुरलीगंज में शराब की बोतल के साथ डांस करने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. शादी समारोह में डांस करता युवक भाजपा नेता बताया जा रहा है. एसपी ने जांच कर एफआईआर करने का भी आदेश दे दिया है. पढ़ें रिपोर्ट...
पवन सिंह का खेसारी को खुला चैलेंज- 'आखाड़ा छोड़S.. हरमोनियम लेकर आवS.. पता चल जाई'
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग ( words war between Pawan and Khesari ) परवान पर है. विवादों के बीच पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ- साफ लहजे में कहा है कि मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. साथ ही उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी. पढ़ें पूरी खबर...
Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल
बिहार के गोपालगंज में सड़क पर बिखरी शराब की बोतलों को लूटने (Crowd Looted Liquor In Gopalganj) की होड़ मच गई. महिला से लेकर बच्चे तक शराब की बोतलें अपने साथ ले गए. आश्चर्य ये कि एक पुलिसकर्मी के जेब में भी बोतल नजर आई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार की किरकिरी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..
भाई वीरेन्द्र ने CM नीतीश पर किया निजी हमला, बोले- 'व्यक्तिगत और सामाजिक चरित्र ठीक नहीं'
लोहिया जी कहते थे जिस व्यक्ति का व्यक्तिगत चरित्र अच्छा न हो उसका सामाजिक चरित्र अच्छा नहीं हो सकता है. सीएम जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल पार्टी के प्रचार के लिए कर रहे हैं, यह पूरी तरह से गलत है. सीएम नीतीश की समाज सुधार यात्रा पर तंज कसते हुए आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र (Bhai Virendra On CM Nitish Yatra ) ने ये बातें कही है. पढ़ें पूरी खबर..