बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कानून व्यवस्था और शराबबंदी कानून को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'बिहार में अपराधियों का नहीं, बल्कि गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का आतंक राज चल रहा है.'

TOP 10 @7 PM
TOP 10 @7 PM

By

Published : Nov 15, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 7:24 PM IST

मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा-'बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का है आतंक'
बिहार में कानून व्यवस्था और शराबबंदी कानून को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'बिहार में अपराधियों का नहीं, बल्कि गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का आतंक राज चल रहा है.'

बोले CM नीतीश- शराबबंदी पर है जीरो टॉलरेंस, बैठक में एक-एक चीज की लेंगे रिपोर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि 2016 में शराबबंदी कानून (Prohibition Law) लागू किया गया, तब से अपराध और हादसों में कमी आई है. कुछ लोग हमारे विरोध में हो गए हैं. उन्‍हें बुरा लगता है, ले‍किन यह गलत बात है. सर्वसम्‍मति से इस कानून को लागू किया गया था.

नीतीश सरकार का एक साल... पास या फेल? सुन लीजिए मंत्री जी का जवाब
16 नवंबर को नीतीश सरकार के एक साल पूरा हो रहा है. इस पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोगों ने जनता से जो भी वादा किया था, उसे एक-एक कर पूरा कर रहे हैं.

सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने बाबा बासुकीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, राज्य की खुशहाली की कामना की
सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह (Cooperative Minister Subhash Singh) ने अपने परिवार के साथ बाबा बासुकीनाथ धाम (Basukinath Dham) में पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पहले भी कई बार यहां आ चुके हैं, लेकिन इस बार मंत्री बनकर आए हैं.

आरा में मुखिया की गोली मारकर हत्या, एम्बुलेंस सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में अपराधियों ने दिनदहाड़े नव निर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या (Mukhiya Murder In Bhojpur) कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पटना में निजी कंपनी के कर्मचारी से 41 लाख की लूट
पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरापुरी के पास हथियार बंद बदमाश एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 41 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

'साहेब' के घर डबल समारोह.. शाही अंदाज में होगी बेटी की शादी.. बेटे का रिसेप्शन भी आज
शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी (Shahabuddin Daughter Marriage) मोतिहारी के प्रतिष्ठित और चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मो. शादमान के साथ हो रही है. दोनों ने MBBS की पढ़ाई की है.

सेना से जुड़े 'सीक्रेट डिटेल्स' लीक करने वाले आर्मी जवान को भेजा जेल, देशद्रोह का मामला दर्ज
पटना में सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी महिला को देने के मामले में आर्मी के जवान गणेश कुमार से 30 घंटे कड़ी पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

'जहरीली शराब से मौत मामले में सरकार को बुलानी चाहिए सर्वदलीय बैठक, आई वॉश है समीक्षा बैठक'
लोगों की जान जाने के बाद समीक्षा बैठक करने की सरकार प्रतिक्षा करती है. यह सिर्फ आई वॉश है. जहरीली शराब से मौत मामले और शराबबंदी कानून को लेकर समीक्षा बैठक की जगह सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए थी. यह कहना है आरजेडी (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का.

मुंगेर: CISF जवान की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या
मुंगेर में सीआईएसएफ जवान की पत्नी को अपराधियों ने घर में घुसकर सिर में गोली मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details