बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar panchayat election

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. मास्क नहीं लगाने वाले मतदाताओं से 50 रुपये जुर्माना लिया जाना था, लेकिन मतदान केंद्रों पर सख्ती नहीं दिख रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

bihar latest news
bihar latest news

By

Published : Sep 24, 2021, 1:00 PM IST

Voting Percent @ 11 AM: पहले चरण के लिए मतदान जारी, 13 फीसदी हुआ मतदान
बिहार पंचायत चुनाव में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. जानिए अब तक कहां कितने प्रतिशत हुआ वोटिंग...

बिहार पंचायत चुनाव: नहीं हो रहा कोरोना के नियमों का पालन, बिना मास्क के लोग डाल रहे वोट
बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के लिए मतदान चल रहा है. इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन नहीं हो रहा है. लोग बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच रहे हैं, लेकिन कम ही लोग ऐसे हैं जो चेहरे पर मास्क लगाए दिख रहे हैं. वोट डालने वालों की बड़ी संख्या ऐसी है जो गांव की सरकार चुनने के लिए घर से तो निकले हैं, लेकिन इसके साथ ही कोरोना को भी दावत दे रहे हैं.

पंचायत चुनाव: गया में मतदान के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट
गया: बिहार पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. गया जिले के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड में वोटिंग जारी है. इस दौरान कई जगह से तनाव की खबरें भी आ रहीं हैं. बेलागंज प्रखंड के कोरमथु गांव के मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर वोटिंग शुरू होने के आधे घंटे बाद स्थित तनावपूर्ण हो गई.

नीतीश कुमार द्वारा गृह विभाग के कई योजनाओं का किया गया उद्घाटन, सभी आला अधिकारी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गृह विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस योजना की कुल लागत 237.881 करोड़ रुपये है. जहां वे अपने आवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किए.

रफ्तार का कहर: अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत
बिहार के गया में रफ्तार का कहर देखने को मिला. अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.

नालंदा में ट्रक ने चाचा-भतीजा समेत 3 को कुचला
नालंदा में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

जमुई में युवक की गोली मारकर हत्या
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसी बीच जमुई जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिक्षकों के अगस्त से नवंबर तक के वेतन के लिए राशि जारी, जानिए कुल कितना है बजट...
शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों के अगस्त से नवंबर माह तक के लिए 8 अरब 36 करोड़ 23 लाख 4 हजार 660 की राशि जारी की है. यह राशि कुल 66,104 शिक्षकों के वेतन के लिए जारी की गई है.

बांका में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, वोटिंग करने में महिलाएं सबसे आगे
बांका में पहले चरण के पंचयात चुनाव का मतदान जारी है. चुनाव में खासकर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक देखी जा रही है. महिलाएं बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रही हैं.

Panchayat Election 2021: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, कंट्रोल रूम से हो रही है निगरानी
बिहार पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के तहत मतदान हो रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

ABOUT THE AUTHOR

...view details