तेजस्वी-मीसा के बहाने JDU का तीखा हमला, कहा- 'राजनीति के निर्लज्ज लोगों की जमात है RJD'
तेजस्वी यादव और मीसा भारती सहित कांग्रेस नेताओं पर टिकट मामले को लेकर जो आरोप लग रहे हैं, उससे बिहार की सियासत (Bihar Politics) गरमा गई. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा कि आरजेडी के लिए फर्जीवाड़े की बात नई नहीं है, लेकिन साथ में रहने के कारण अब कांग्रेस भी उसी राह पर चलने लगी है.
तेजस्वी, मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत 6 पर FIR दर्ज
संजीव सिंह नाम के एक व्यक्ति ने पटना की अदालत में एक परिवाद दायर किया था. इसमें उसने आरोप लगाया था कि भागलपुर से लोकसभा चुनाव का टिकट देने के बदले उसने तेजस्वी यादव और मदन मोहन झा को 5 करोड़ रुपये दिए थे. इस मामले में पटना सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिवाद पत्र कोतवाली थाने को भेजा था.
नीतीश के मंत्री ने बोला हमला, कहा- 'पैसे लेकर टिकट देना RJD की परंपरा, जवाब दें तेजस्वी'
पैसे लेकर चुनाव का टिकट देने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती सहित 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब इस मामले को लेकर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.
RJD का NDA पर पलटवार, 'पैसे लेकर टिकट देने का काम JDU-BJP में होता होगा'
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD Spokesperson Shakti Yadav) ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती का बचाव करते हुए एनडीए (NDA) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पैसे लेकर टिकट नहीं देने के मामले को सरकार के शह पर गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, जबकि कोर्ट का ऐसा कोई आदेश ही नहीं है.
सीएम हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, जानें क्या हुई बात
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान राज्य के विकास पर चर्चा की.